मुस्लिम पति द्वारा पत्नी को तलाक देने के एकतरफा अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, जानें पूरा मामला

द लीडर। राजधानी दिल्ली की उच्च न्यायालय ने मुस्लिम पति द्वारा अपनी पत्नी को किसी भी समय, अकारण और पहले से नोटिस दिए बिना तलाक (तलाक-उल-सुन्नत) देने के एकतरफा अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दी कि संसद इस संबंध में पहले ही कानून पारित कर चुकी है।

यह कहकर कोर्ट ने खारिज की याचिका

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने कहा कि, हमें यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं लगती, क्योंकि संसद पहले ही हस्तक्षेप कर चुकी है और उसने उक्त अधिनियम/मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 को लागू किया है, इसलिए यह याचिका खारिज की जाती है।

 


यह भी पढ़ें : यूपी के मुसलमान को अब “शादी में बैंड” बजाने की ज़रुरत नहीं : कानपुर में असदुद्दीन ओवैसी

 


 

पत्नी को इस तरह ‘तलाक’ देने कोई भी घोषणा करना अवैध

पीठ ने कहा कि, याचिकाकर्ता महिला को आशंका है कि, उसका पति तलाक-उल-सुन्नत का सहारा लेकर उसे तलाक दे देगा। उसने कहा कि, हमारे विचार से, मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 और विशेष रूप से उसकी धारा तीन के अधिनियमन के मद्देनजर यह याचिका पूरी तरह से गलत है। अधिनियम की धारा तीन के अनुसार, किसी मुस्लिम पति द्वारा लिखित या मौखिक शब्दों द्वारा या इलेक्ट्रॉनिक रूप में या किसी अन्य तरीके से अपनी पत्नी को इस तरह ‘तलाक’ देने कोई भी घोषणा करना अवैध है।

याचिका में कहा- ये प्रथा मनमानी, शरिया विरोधी और बर्बर है

याचिकाकाकर्ता महिला ने याचिका में कहा कि, यह प्रथा मनमानी, शरिया विरोधी, असंवैधानिक, स्वेच्छाचारी और बर्बर है। याचिका में आग्रह किया गया था कि, पति द्वारा अपनी पत्नी को किसी भी समय तलाक देने के अधिकार को मनमाना कदम घोषित किया जाए। इसमें इस मुद्दे पर विस्तृत दिशानिर्देश जारी करने का आग्रह किया गया था और यह घोषणा करने की मांग की गई थी कि मुस्लिम विवाह महज अनुबंध नहीं है बल्कि यह दर्जा है।


यह भी पढ़ें :  दिल्ली में मुसलमानों ने पेश की भाईचारे की अनूठी मिसाल, कानूनी लड़ाई लड़ मंदिर तोड़े जाने से बचा लिया


 

बता दें कि, कोर्ट में यह याचिका 28 वर्षीय मुस्लिम महिला ने दायर की थी। उसने कहा था कि, उसके पति ने इस वर्ष आठ अगस्त को तीन तलाक देकर उसे छोड़ दिया और उसके बाद उसने अपने पति को कानूनी नोटिस भेजा। याचिका में कहा गया कि, कानूनी नोटिस के जवाब में पति ने एक बार ही तीन तलाक देने से इंकार किया और महिला से कहा कि, वह उसे यह नोटिस मिलने के 15 दिन के भीतर तलाक दे दें।

मुस्लिमों में तीन तलाक की प्रथा अवैध और असंवैधानिक

महिला का कहना था कि, मुस्लिम पति द्वारा पत्नी को तलाक देने के लिए बगैर किसी कारण इस तरह के अधिकार का इस्तेमाल करना इस प्रक्रिया का दुरुपयोग है।उच्चतम न्यायालय ने अगस्त 2017 में फैसला दिया था कि, मुस्लिमों में तीन तलाक की प्रथा अवैध और असंवैधानिक है।


यह भी पढ़ें :  Telangana : एक हाथ में कुरान-दूसरे में रॉकटेलांचर, किताब में आतंकी की इस पहचान पर भड़के मुसलमान, SIO का विरोध-प्रकाशक की माफी


 

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…