यूपी में गर्मी से आजिज़ हुए लोग, पारा 44 डिग्री के पार : IMD ने दी हीट वेव की चेतावनी

0
311

द लीडर | उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। चिलचिलाती धूप ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है। ज्यादात्तर लोग गर्मी से बचने के लिए अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो आने वाले चार या पांच दिनों तक देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि राजधानी दिल्ली में जल्द ही हीट वेव से हल्की सी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की माने तो बढ़ती गर्मी ने अप्रैल में पिछले 72 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। IMD के अनुमान के अनुसार 15 अप्रैल के बाद हीट वेव से राहत मिल सकती है।

उत्तर प्रदेश 

यूपी में भी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। यहां के कई शहरों में का टेम्प्रेचर लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दिक्कतें कम नहीं होने वाली है। 15 अप्रैल के बाद राज्य के कई क्षेत्रों में हीट वेव आने की संभावना है. वहीं गर्मी और भी बढ़ सकती है।


यह भी पढ़े –प्रधानमंत्री संग्रहालय जहां मिलेगी देश के हर प्रधानमंत्री से जुड़ी जानकारी : PM मोदी ने किया उद्घाटन


इन राज्यों में लू चलने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्यप्रदेश और गुजरात के अधिकांश शहरों में भीषण लू चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज और गर्म हवाएं चलने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में धूल भरी हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) चलेंगी।

बिहार और यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार

बिहार के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया और किशनगंज जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। वहीं यूपी की बात करें तो कानपुर समेत कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, हरदोई, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, बांदा, जालौन, महोबा, कन्नौज, चित्रकूट, इटावा आदि जिलों में 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। गर्मी के इस सीजन की यह पहली बारिश होगी।

धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान

मंगलवार और बुधवार को हरियाणा और पंजाब के दक्षिणी हिस्सों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में 14 अप्रैल तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा। इस कारण लोगों गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)