उन्नाव में दिखीं भयावह तस्वीरें! गंगा किनारे दफनाए गए शवों के पास मंडरा रहे जानवर

उन्नाव। उत्‍तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसका असर अब गंगा किनारे के घाटों पर देखने को मिलने लगा है. गंगा के किनारे बड़ी संख्या में शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. पैसे न होने के कारण लोग शवों का जलाने के बजाय दफनाकर अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, एंट्री के लिए RT-PCR रिपोर्ट जरूरी

शव दफनाने के लिए घाटों पर नहीं बची जगह

गंगा किनारे के घाटों का आलम ये है कि, अब शव दफनाने के लिए जगह घाटों पर जगह नहीं बची है. स्थानीय लोगों ने बताया कि, पिछले एक माह में तीन सौ से ज्यादा शव यहां अंतिम संस्कार के लिए आए हैं. आये हुए शवों में से अधिकतर को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया जाता है. इस कारण घाट के किनारे अब शव दफनाने के लिए जगह नहीं बची है.

कई शव मिट्टी से बाहर दिखने लगे

कुछ ऐसा ही हाल उन्नाव के दो घाटों बक्सर और रौतापुर में देखने को मिला है. अब तो हालत ये है कि, कई शव मिट्टी से बाहर दिखने लगे हैं. और इस वजह से आवारा जानवर और कुत्ते वहां मंडराने लगे हैं.

यह भी पढ़े: अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी ने लिया स्वास्थ्य व्यस्थाओं का जायजा,पहली बार AMU पहुंचे मुख्यमंत्री

गुरुवार सुबह अधिकारी की टीम गंगा नदी के किनारे उस जगह पहुंची, जहां शवों को दफनाया गया था. इसके बाद शवों को कवर करने के लिए उन पर लगाए गए भगवा रंग के कपड़े को हटाया गया. और शवों को वहीं पर और ज्यादा गहरे गड्डों में दफन किया गया.

संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीणों की हो रही मौत

उन्नाव के ग्रामीण इलाकों में एक के बाद एक संदिग्ध परिस्थितियों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौत हो रही है. मरने वालों में से ज्यादातर को खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत हुई और बाद में मौत हो गई. इस तरह से मरने वालों की संख्या ग्रामीण इलाक़ो में ही हज़ारों में होगी.

एक महीने में 300 शवों का किया गया अंतिम संस्कार

उन्नाव के रौतापुर घाट पर ही एक माह में करीब 300 शवों का दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया. आलम ये हैं कि अब यहां, शव दफनाने की जगह गंगा की रेती में नहीं बची है. अब सिर्फ एक पट्टी, जिस पर शवों को जलाकर अंतिम संस्कार किया जाता है, बची है. इसके अलावा आसपास के खेतों में भी कुछ लोग देरसबेर शवों को दफना जाते हैं.

यह भी पढ़े: श्रीलंका दौरे में चमकेंगे कुछ नए क्रिकेटरों के सितारे

आपको बता दें कि, इस घाट पर रौतापुर, मिर्जापुर, लँगड़ापुर, भटपुरवा, राजेपुर, कनिकामऊ, फत्तेपुर समेत दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग अंतिम संस्कार के लिए आते हैं.

गांवों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

घाट के आसपास जानवर चरा रहे युवकों ने बताया कि, अब यहां एक दिन में 30 शव तक आ जाते हैं. जबकि पहले एक दिन में सिर्फ एक दो शव ही आते थे. इतनी बड़ी संख्या में शव दफन करने से आसपास के गांवों में संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है.

बक्सर घाटमें भी बड़ी संख्या में शव दफनाए गए

उन्नाव के बक्सर घाट पर भी बड़ी संख्या में शवों को दफना कर अंतिम संस्कार किया गया है. जिस जगह पर दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया है. वो पट्टी अब पूरी तरह से गंगा की धारा से घिर चुकी है. और आसपास के इलाके के कुत्ते भी उसी क्षेत्र में मंडराते नजर आ रहे हैं. कई शव तो अब खुल भी चुके हैं, जो आगे चलकर संक्रमण का खतरा बन सकते थे.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: भारत में कोरोना के 3.62 लाख नए केस, 24 घंटे में 4,120 ने तोड़ा दम

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…