तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने पेमा खांडू

द लीडर हिंदी: पेमा खांडू ने आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली. इसी के साथ लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पेमा खांडू अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए. पेमा खांडू गुरुवार 13 जून को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके बाद चाउना मीन ने डिप्टी CM की शपथ ली. उनके अलावा बियुराम वाघा, न्यातो दुकम, गणरील डेनवांग वांगसू, वानकी लोवांग, पासंग दोरजी सोना, मामा नटुंग, दासंगलू पुल, बालो राजा, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह ईटानगर स्थित दोरजी खांडू कन्वेशन सेंटर में हो रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे.

कल चुने गए थे विधायक दल के नेता

आपको बताते चले बुधवार 12 जून को ईटानगर में हुई बैठक में खांडू को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. मीटिंग में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ शामिल थे. इसके बाद खांडू सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल केटी परनायक से मिले थे. पेमा खांडू 2016 से अरुणाचल के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने नबाम तुकी के इस्तीफे के बाद पहली बार पदभार संभाला था. जब खांडू पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, तब वे कांग्रेस के साथ थे. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान वे भाजपा में शामिल हो गए. पेमा खांडू के पिता दोरजी खांडू भी अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को 2019 से 5 सीटें ज्यादा मिलीं

बता दें अरुणाचल में इस बार भाजपा को 60 में से 46 सीट पर जीत मिली है. पेमा खांडू ​​​​​​सहित ​पार्टी के 10 प्रत्याशी निर्विरोध विधायक चुने गए थे. इसलिए चुनाव 50 सीटों पर ही हुए थे. राज्य में भाजपा का नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ गठबंधन है.NPP को 5 सीटें मिलीं. इस लिहाज से अरुणाचल में NDA के पास 51 सीटें हैं. अरुणाचल में भाजपा गठबंधन ने सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर कैंडिडेट्स उतारे थे.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.