पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट ने सेमीफ़ाइनल में बनाई जगह

द लीडर हिंदी: इनदिनों भारत की निगाहें पेरिस ओलंपिक 2024 पर टिकी है. इसी बीच पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी खबर आई है. जहां भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने धमाका मचा दिया.पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में यूक्रेन की लिबाच ओक्साना को 7-5 से हराया.प्री क्वार्टर फ़ाइनल मैच में विनेश ने में 50 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल वर्ग में जापान की यूई सुसाकी को हराया था.रेसलिंग में दो बार की ओलंपियन विनेश फोगाट ने अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है.50 किलोग्राम विमेंस इवेंट में जापान की सुसाई युई मौजूदा चैंपियन हैं.

बतादें इससे पहले गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर वो क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी. विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में डिफेंडिंग चैंपियन युवी सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया . उन्होंने प्री क्वार्टर फ़ाइनल मैंच में 50 किलोग्राम वर्ग में जापान की यूई सुसाकी को हरा दिया.

बतादें विनेश मंगलवार को खेले गए मुकाबले में जापान की रेसलर से आखिरी मिनट में 0-2 से पिछड़ रही थीं. हार का खतरा मंडरा रहा था, तभी भारतीय रेसलर ने पलटवार किया. विनेश फोगाट ने मैच खत्म होने से 30 सेकंड से तगड़ा दांव लगाकर हार को जीत में बदल लिया. विनेश फोगाट की जीत के बाद ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने खुशी जताई है.पुनिया ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “कमाल कर दिया लड़की ने.”उधर टोक्यो ओलंपिक खेलों में जेवलिन में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा भी अपने इवेंट में क्वालीफ़ाई कर गए हैं.उन्होंने 89.34 मीटर दूर भाला फेंक कर फ़ाइनल में जगह बनाई है.https://theleaderhindi.com/know-what-the-foreign-minister-said-on-targeting-the-houses-and-temples-of-hindus-in-bangladesh/
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने आज पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले प्रयास में 89.34 मीटर का शानदार थ्रो किया.ये नीरज के करियर का दूसरा सबसे लंबा थ्रो है. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर का है. ये थ्रो उन्होंने स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था. इस थ्रो के बलबूते नीरज चोपड़ा ने आसानी से फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…