इस IAS ऑफिसर के माता-पिता फरार, पुलिस संपर्क करने की कोशिश में लगी

द लीडर हिंदी : महाराष्ट्र के पुणे की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूजा खेडकर के माता-पिता के खिलाफ एक किसान को कथित रूप से धमकाने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी. पुणे ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को दावा किया है कि पूजा के आरोपी माता-पिता फरार हैं और दोनों का फोन बंद आ रहा हैं. पीड़ित किसान की एफआईआर के बाद अब पुणे ग्रामीण पुलिस खेडकर परिवार की तलाश कर रही है.जानकारी मिली है कि शिकायत के बाद उनका फोन बंद आ रहा है. पुणे ग्रामीण के एसपी पंकज देशमुख ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि ‘आरोपी फरार हैं.

हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके फोन बंद हैं, जिसके कारण संपर्क नहीं हो पा रहा है. हम उनके घर भी पहुंचे, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं हैं. बता दें उनकी तलाश में पुणे पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. अगर खेडकर परिवार थाने में पेश नहीं होता है तो आगे का तलाशी अभियान चलाने के लिए जांच टीमें गठित की जाएगी. पुलिस का कहना है कि आरोपी भाग रहे हैं. हम उनके संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।