यूपी प्रशासन में हड़कंप, राम मंदिर और पुलिस स्टेशन को उड़ाने की मिली धमकी

द लीडर हिंदी : यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है. यहां अयोध्या के राम मंदिर और लखनऊ के एक पुलिस स्टेशन को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिला है .FIR दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई. यूपी पुलिस को यह पत्र सीतापुर रोड स्थित पाल रेस्टोरेंट के पास मिला. इसमें दो नामों का जिक्र है और एक लड़की का मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है.

वही इस मामले के संबंध में यूपी पुलिस ने बीकेटी पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें पत्र में राम मंदिर और बीकेटी थाने को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.पत्र में देश विरोधी नारे समेत आपत्तिजनक शब्द लिखे गए हैं. मामला बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र का है. इस धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है.पुलिस के मुताबिक उन्हे ये धमकी भरा पत्र सीतापुर रोड के किनारे पाल रेस्टोरेंट से मिला है. उन्होने कहा मामले की जांच की जा रही है.

साथ ही राम मंदिर की सिक्योरिटी में लगी खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि उन्हे ये धमकी भरा पत्र गुरुवार को देर रात में मिला.पुलिस ने जांच के दौरान पत्र में लिखे लड़की के नंबर को डायल किया तो पता चला कि इस तरह के पत्र कई दिनों से अलग-अलग जगह फेंके जा रहे हैं.

इसमें उस लड़की का नंबर लिखा हुआ है. बता दें दो दिन पहले इसी लड़की ने पुलिस के पास शिकायत कराने पहुंची थी. पुलिस ने अब अज्ञात लोगों के के खिलाफ देर रात केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मिले धमकी भरे पत्र में जोया खान व जुबेर खान का नाम लिखा है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।