उवैसी के अब्दुल की दरी रामपुर उपचुनाव में हिट

0
209
AZAM KHAN
AZAM KHAN

The leader Hindi: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) के चीफ़ बैरिस्टर असदुद्दीन उवैसी ने जब यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों पर यह इल्ज़ाम लगाया कि वे अब्दुल से दरी बिछवाते रहे हैं तो उनके इस बयान ने ख़ूब सुर्खियां बटोरी थीं. वह कहते रहे हैं कि सेकुलर दलों चाहे समाजवादी, बहुजन समाजवादी या फिर कांग्रेस पार्टी हो, वोट तो लिया लेकिन दिया कुछ नहीं. लिहाज़ा अब अब्दुल तु्म्हारी दरी नहीं बिछाएगा.

यही बात रामपुर में आज़म ख़ान के जेल जाने को लेकर उनके मीडिया प्रभारी रहे फ़साहत अली ख़ान शानू ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को टारगेट करते हुए कही थी. अब शानू आज़म ख़ान का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में चले गए हैं तो यह बात और ज़्यादा मज़बूती से कह रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का नाम लेकर कहते घूम रहे हैं कि भाजपा मुसलमानों को योजनाओं का फ़ायदा पहुंचा रही है.

अब्दुल से दरी नहीं बिछवाई जा रही. रामपुर में उपचुनाव के दौरान अब्दुल के दरी बिछाने का मुद्दा छाया हुआ है. देखिए एक चैनल की डिबेट के दौरान भाजपा का हिस्सा हो चुके शानू और आज़म ख़ान की तरफ से आसिम ख़ान क्या कह रहे हैं. बहरहाल अब्दुल से अब भाजपा में दरी ही बिछवाई जाएगी या फिर हिस्सेदारी मिलेगी, यह उपचुनाव के बाद फ़साहत अली ख़ान शानू की हैसियत से तय हो जाएगा

ये भी पढ़े:

UP By-Elections 2022: रामपुर की अपनी राजनीतिक विरासत को किसे सौंपेंगे आजम खान? बड़ी बहू बनी दावेदार!



(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)