सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का विरोध : देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, हिरासत में लिए गए राहुल गांधी

द लीडर। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दूसरी बार पूछताछ कर रही हैं। वहीं सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का कांग्रेस कार्यकर्ता जोरों शोरों से प्रदर्शन कर रहे हैं। संसद से सड़क तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वहीं राहुल गांधी धरने पर बैठ गए। जिसके बाद राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर पहुंचीं। सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए ईडी ने एक व्यक्ति को उनके साथ दफ्तर में मौजूद रहने की अनुमति दी।


यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में नहीं खेल पाएंगे भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा : विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

 

मनी लॉन्डिंग मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ का कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे। वहीं पुलिस ने राहुल गांधी समेत 50 सांसदों को संसद के पास नॉर्थ फाउंटेन से हिरासत में ले लिया।

मनी लांड्रिंग मामले में सोनिय गांधी से आज ईडी दूसरी बार पूछताछ कर रही है. जिससे कांग्रेस में गुस्सा देखने को मिल रहा है। देशभर में कांग्रेस के दिग्गज नेता समेत कार्यकर्ता सड़कों पर उतर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। वहीं दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी भी शामिल हुए थे जिसके बाद अब उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

संसद के अंदर नहीं होने दी जा रही चर्चा- राहुल

वहीं हिरासत में लिए जाने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस के सभी सांसद यहां बेरोजगारी, महंगाई की बात करने आए थे। लेकिन पुलिस यहां बैठने नहीं दे रही है। और संसद के अंदर चर्चा नहीं होने दी जा रही है। यहां हमारी गिरफ्तारी की जा रही है।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि, तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। ‘सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा।

केरल में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन

केरल में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्नूर में एक ट्रेन को रोक कर दिया। बाद में पुलिस ने थोड़ी देर हाथापाई के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी

सोनिया गांधी को प्रताड़ित किया जा रहा- संजय राउत

वहीं इस मामले में संजय राउत ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सोनिया गांधी को ईडी ऑफिस बुलाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, मुझे अच्छा नहीं लगता कि सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर बुलाया जाता है। ईडी अफसरों को अगर पूछताछ करनी है तो वो उनके घर भी जाकर कर सकते हैं। इस तरह तो साफ है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।


यह भी पढ़ें:  100 करोड़ में ‘राज्यसभा सदस्य और गर्वनर’ बनाने का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश : 4 गिरफ्तार, खुद को बताते थे CBI अफसर

 

तानाशाह सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है- प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भी ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, भाजपा की तानाशाही अब खुलकर सामने है। संसद में जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकते। सड़क पर जनता की आवाज नहीं उठा सकते। तानाशाह सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है। यह सच की लड़ाई है न झुकेंगे, न डरेंगे, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

हम नहीं डरेंगे, हमारी लड़ाई जारी रहेगी- मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता और एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, हम पुलिस के निर्देश पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सब विपक्ष को पूरी तरह से नष्ट करने और हमारी आवाज दबाने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह की साजिश है। हम नहीं डरेंगे, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

भाजपा ने दोबारा खुलवाया केस- अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, हम राजघाट पर सत्याग्रह करना चाहते थे। लेकिन बीजेपी ने हमें सत्याग्रह करने की इजाजत नहीं दे रही है। उन्होंने नेशनल हेराल्ड को लेकर कहा कि, ये केस 2016 में भी खत्म हो गया था। ईडी ने इसे बंद कर दिया था। लेकिन सरकार ने इसे दोबारा खोला है.

लखनऊ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला। यूपी की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर गांधी प्रतिमा की तरफ बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और आराधना मिश्रा मोना को पुलिस द्वारा पहले ही हाउस अरेस्ट किया जा चुका है। वहीं अब पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया है।

21 जुलाई को भी ईडी ने सोनिया गांधी से की थी पूछताछ

इससे पहले भी 21 जुलाई को नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से ईडी दफ्तर में पूछताछ की गई थी। जिसका देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं आज फिर सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध देशभर में देखा जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

नेशनल हेराल्ड केस क्या है ?

जिस नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ हो रही है। वह करीब 10 साल पुराना मामला है। नेशनल हेराल्ड नाम से एक अखबार जवाहरलाल नेहरू ने निकाला था। इस केस में करोड़ों रुपए की जायदाद पर मालिकाना हक का विवाद है। जिसको लेकर सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस केस में राहुल गांधी से भी पूछताछ हो चुकी है।

फिलहाल नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी सोनिया गांधी से आज दोबारा पूछताछ कर रही है। सोनिया गांधी से पहले भी इस मामले में पूछताछ की गई है। वहीं ईडी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।


यह भी पढ़ें:  कटरीना-विक्की को धमकी देने वाला युवक मनविंदर सिंह गिरफ्तार, इंस्टाग्राम बायो में एक्ट्रेस को बताया अपनी पत्नी

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…