बरेली में बारात से लौट रहा ई रिक्शा पलटने से एक की मौत, दो घायल

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में ई रिक्शा पलटने से एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल होने की खबर है.ये हादसा तब हुआ जब भतीजे की बारात से आ रहे दूल्हे के चाचा का ई रिक्शा पंचर होने की वजह से पलट कर खाई में गिर गया. जिससे दूल्हे के चाचा की मौके पर मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जब इसका पता परिजनों को चला तो परिवार में कोहराम मच गया. शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं.

बता दें थाना भोजीपुरा के गांव बिलवा के रहने वाले 42 वर्षीय राजू पुत्र शिवचरण के भतीजे अर्जन का विवाह रामगंगा के पास चुराहा गांव में था.उसके रिश्तेदार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम ई रिक्शा से रामगंगा के पास चुराहा गांव में अपने भतीजे अर्जुन की शादी में शामिल होकर वापस से लौट रहे थे. तभी नंद गांव के पास ई रिक्शा पंचर होने से खंती में पलट गया. जिसमें ई रिक्शा चालक राजू की मौके पर ही मौत हो गई. अंकित और ताराचंद दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के तीन बच्चे हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.