तेलंगाना सरकार के इस बड़े फैसला पर… राहुल गांधी ने दी किसानों को बधाई-पढ़ें

0
27

द लीडर हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना के किसानों को बधाई दी. बता दें लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन मजबूत पार्टी बनकर उभरा है.जिसके वादे-इरादे मुकम्मल होते दिखाई दे रहे है.जिसका जीता-जागता उदाहरण तेलंगाना रहा. तेलंगाना मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की तरफ से निर्धारित 15 अगस्त की समयसीमा से पहले 31,000 करोड़ रुपए के कृषि लोन माफ करने का फैसला किया है. कृषि लोन माफ होने को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी भी सामने आई है और उनका कहना है कि जो वादा किया वो करके दिखाया है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, ” तेलंगाना के किसान परिवारों को बधाई, कांग्रेस सरकार ने 2 लाख रुपए तक के सभी लोन माफ़ कर किसान न्याय के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है, जो 40 लाख से ज्यादा किसान परिवारों को कर्ज़ मुक्त बनाएगा.उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार का मतलब है , राज्य का ख़जाना किसानों और मज़दूरों समेत वंचित समाज को मज़बूत बनाने में खर्च होने की गारंटी, जिसका उदाहरण है तेलंगाना सरकार का यह फै़सला.

दरअसल तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में किसानों के 2 लाख रुपए तक का कर्ज़ माफ़ करने का फ़ैसला किया है. राज्य सरकार 12 दिसंबर 2018 से 9 दिसंबर 2023 तक किसानों द्वारा लिए गए लोन को माफ़ करेगी.इसके लिए तेलंगाना सरकार को 31 हज़ार करोड़ रुपए की ज़रूरत पड़ेगी.https://theleaderhindi.com/uproar-after-prisoners-death-in-firozabad-bike-burnt-bullets-fired/