अखिलेश यादव के आश्वासन पर डायल 112 की महिला कर्मचारियों ने खत्म किया धरना।

किसी एक फोन कॉल पर लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहने वाली यूपी पुलिस की 112 में काम करने वाली कर्मचारियों ने अपने ही सहायता के लिए सरकार से गुहार लगाई।

यूपी पुलिस की डायल 112 सेवा में काम करने वाली कॉल टेकर लड़कियों का धरना अब समाप्त हो गया है दीपावली के दिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने फोन से बातचीत करने के बाद लड़कियों का धरना प्रदर्शन खत्म करवा दिया, आपको बता दें लखनऊ के इको गार्डन में बैठकर धरना दे रही लड़कियां अब अपने घरों को वापस लौट गई है हालांकि अपनी मांगों के लिए प्रोटेस्ट कर रही लड़कियों के आगे की रणनीति क्या होगी इसके बारे में उन्होंने खुलासा नहीं किया है। अपने घरों से दूर डायल 112 के कर्मचारियों ने सरकार से अपने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे, प्रदर्शन में कई लड़कियों की हालत खराब भी हो गई थी।

दीपावली से पहले अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही यूपी पुलिस की डायल 112 के कर्मचारियों ने अखिलेश यादव के संग दिवाली मनाई अखिलेश यादव ने अपने आवास पर बुलाकर प्रदर्शन कर रही है लड़कियों को आश्वासन देकर प्रोटेस्ट खत्म करवाया।

अखिलेश यादव डिंपल यादव ने महिला कर्मियों के साथ अपने आवास पर दिवाली मनाई। दरअसल अखिलेश सरकार में डायल 112 योजना अखिलेश यादव की ड्रीम प्रोजेक्ट योजनाओं में से एक थी।

दरअसल प्रदर्शन कर रही यूपी पुलिस की डायल 112 की कर्मचारियों ने सरकार से कई विनतियां की थी। जिसमें नौकरी सुरक्षित करने के साथ- साथ साथ महंगाई के जमाने में अपना वेतन बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रही थी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इको गार्डन में हमें बंधक बनाकर रखा गया है प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे खिलाफ जितने आरोप FIR किए गए हैं वह हटाया जाए।।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विभागी अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।

Naved Majid

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…