द लीडर हिंदी, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर को लेकर 24 जून को हुई पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले फिर चुनाव हो.
यह भी पढ़े: #CoronaVaccine: दुनिया की सबसे सुरक्षित वैक्सीन Sputnik-V
पहले परिसीमन और राज्य का दर्जा फिर चुनाव- उमर अब्दुल्ला
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमें पहले डिलिमिटेशन (परिसीमन) उसके बाद चुनाव और फिर राज्य का दर्जा मंजूर नहीं है. हम पहले परिसीमन फिर राज्य का दर्जा और तब जाकर चुनाव चाहते हैं.
गुलाम नबी आजाद ने हमारी तरफ से बात की- उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, गुलाम नबी आजाद ने हम सबकी तरफ से वहां बात की और कहा कि, हम ये टाइमलाइन नहीं मानते हैं. डिलिमिटेशेन, चुनाव और राज्य का दर्जा नहीं. पहले डिलिमिटेशन फिर राज्य का दर्जा फिर चुनाव.
यह भी पढ़े: राष्ट्रपति के दौरे के बीच कानपुर में जाम में फंसकर महिला की मौत,पुलिस कमिश्नर ने मांगी माफी
चुनाव कराना ही है तो पहले राज्य का दर्जा लौटा दीजिए. उसके बाद हम चुनाव पर बात करेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने आगे बोलते हुए कहा कि, वहां किसी ने प्रधानमंत्री से नहीं कहा कि, हम 5 अगस्त कबूल करते हैं.
As far as Delimitation Commission is concerned, the party has made it very clear – they have authorised Doctor sa'ab (Farooq Abdullah) to take a view as and when necessary. There has been no fresh approach to the National Conference from the Delimitation Commission: Omar Abdullah pic.twitter.com/foANFMdmFe
— ANI (@ANI) June 26, 2021
अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे
हमने कहा कि, हम इससे नाराज हैं. पीएम से महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला ने साफ कहा कि, बीजेपी को 370 हटाने का एजेंडा कामयाब कराने में 70 साल लगे. हमें 70 महीने लगेंगे तो भी हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे.
यह भी पढ़े: टीकाकरण को लेकर UP ने रचा कीर्तिमान, 24 घंटे में मिले सिर्फ 173 नए केस
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमें वहां अलायंस के तौर पर नहीं बुलाया गया था. अगर बुलाया गया होता तो अलायंस की तरफ से एक को ही बुलाया गया होता. वहां पार्टियों को दावत दी गई. गुपकार अलायंस के सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में हमने कोई ऐसी बात नहीं की जो अलायंस के एजेंडा के बाहर हो.
पीएम से मुलाकात बहुत अच्छी रही- फारूक अब्दुल्ला
वहीं पीएम मोदी के साथ हुई बैठक पर नेशलन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, पीएम से मुलाकात बहुत अच्छी रही. सभी पार्टियों ने अपनी बात उनके सामने रखा.
यह भी पढ़े: प्रमुखी चुनावः बीडीसी सदस्यों की खींचतान में सपा के पूर्व विधायक पर हमला, आइजी से मिले सपाई
उनकी तरफ से ये पहला कदम था कि, किसी भी तरीके से जम्मू-कश्मीर के हालात बेहतर बनाए जाएं और एक सियासी दौर शुरू किया जाए. जब तक मैं अपनी जमात से बात नहीं कर लेता कुछ कह नहीं सकता.