ओलंपिक 2024: आर्चरी में तीरंदाज़ी दीपिका कुमारी ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

द लीडर हिंदी : भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी पेरिस ओलिंपिक के क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंच गई है.उन्होंने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हराया दिया है.बतादें दीपिका ने प्रतियोगिता के दौरान अपना पांचवां सेट 27-27 के साथ टाई पर खत्म किया. उनको जीतने के लिए केवल एक अंक की ही ज़रूरत थी, जो इस टाई से मिला.महिला एकल तीरंदाज़ी प्रतियोगिता के क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंचने के लिए दीपिका कुमारी ने जर्मनी की मिशेल क्रॉपेन को 6-4 से हराया.इससे पहले दीपिका टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टरफ़ाइनल में भी अपनी जगह बनाने में क़ामयाब रही थीं.इसके अलावा दीपिका 2021 में पेरिस में आयोजित तीरंदाज़ी वर्ल्डकप में तीन गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं. लेकिन अब दीपिका कुमारी पेरिस ओलिंपिक में आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं

इससे पहले, भारत को 2 मेडल दिला चुकी स्टार शूटर मनु भाकर तीसरे मेडल से चूक गई हैं. वे 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं. तीसरे स्थान के लिए हुए शूटऑफ में उनके 3 निशाने चूक गए. उनका मुकाबला हंगरी की मेजर वेरोनिका से था.https://theleaderhindi.com/manu-bhaker-could-not-score-a-hat-trick-of-medals-in-paris-olympics-missed-the-third-medal/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…