ओलंपिक 2024: आर्चरी में तीरंदाज़ी दीपिका कुमारी ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

द लीडर हिंदी : भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी पेरिस ओलिंपिक के क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंच गई है.उन्होंने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हराया दिया है.बतादें दीपिका ने प्रतियोगिता के दौरान अपना पांचवां सेट 27-27 के साथ टाई पर खत्म किया. उनको जीतने के लिए केवल एक अंक की ही ज़रूरत थी, जो इस टाई से मिला.महिला एकल तीरंदाज़ी प्रतियोगिता के क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंचने के लिए दीपिका कुमारी ने जर्मनी की मिशेल क्रॉपेन को 6-4 से हराया.इससे पहले दीपिका टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टरफ़ाइनल में भी अपनी जगह बनाने में क़ामयाब रही थीं.इसके अलावा दीपिका 2021 में पेरिस में आयोजित तीरंदाज़ी वर्ल्डकप में तीन गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं. लेकिन अब दीपिका कुमारी पेरिस ओलिंपिक में आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं

इससे पहले, भारत को 2 मेडल दिला चुकी स्टार शूटर मनु भाकर तीसरे मेडल से चूक गई हैं. वे 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं. तीसरे स्थान के लिए हुए शूटऑफ में उनके 3 निशाने चूक गए. उनका मुकाबला हंगरी की मेजर वेरोनिका से था.https://theleaderhindi.com/manu-bhaker-could-not-score-a-hat-trick-of-medals-in-paris-olympics-missed-the-third-medal/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.