ओलंपिक मेडेलिस्ट सुशील कुमार को तिहाड़ जेल में मिला रोजगार, जेल में चला रहे फिटनेस सेंटर

0
537

द लीडर | ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को जेल में रोजगार मिला है. वह अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों को कुश्ती के दाव पेंच सिखाएंगे. तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया कि सुशील कुमार को पहलवानी की कोचिंग के लिए मंजूरी दी गई है. वह कैदियों को फिटनेस की ट्रैनिंग भी देंगे.

दिल्ली के डीजी जेल ने कहा कि सुशील कुमार अब जेल में सजा काटने के साथ-साथ कैदियों के फिटनेस कोच भी बन गए हैं. सुशील कुमार कैदियों के लिए कुश्ती और फिटनेस कोच के रूप में काम करना शुरू कर दिया है. कम से कम 6-7 कैदी सुशील कुमार से कोचिंग ले रहे हैं. इससे पहले, सुशील कुमार केवल व्यायाम कर रहे थे और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद जैसे कुछ कैदी कथित तौर पर उनके साथ प्रशिक्षण ले रहे थे.


यह भी पढ़े –मीडिया पर जातिवादी रवैये का आरोप : मायावती बोलीं- TV Debate में शामिल नहीं होंगे बसपा के प्रवक्ता


और भी कई एक्टिविटीज जेल में जारी हैं

फिटनेस सेंटर के अलावा भी जेल में म्यूजिक क्लास, पैंटिंग स्कूल और मोमबत्ती बनाने, परफ्यूम बनाने जैसी और भी क्लास चल रही हैं. यह सभी क्लास जेल अधिकारी की निगरानी में जारी हैं. यह सभी एक्टिविटीज कैदियों की मानसिक स्थिति को ठीक बनाए रखने के लिए संचालित की जा रही हैं. जेल अफसरों का कहना है इससे कैदी सेहतमंद भी रहेंगे और उनमें मानसिक तौर पर सकारात्मक सोच भी आएगी.

जेल के अंदर फिटनेस सेंटर खोलना चाहते हैं सुशील कुमार

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक जेल अधिकारी ने कहा, ”जेल की पाठ्येतर गतिविधियों के हिस्से के रूप में कैदियों के लिए सुशील कुमार की कक्षाएं पिछले सप्ताह औपचारिक रूप से शुरू हुई हैं. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कैदी-छात्रों की संख्या में इजाफा होगा. सुशील कुमार ने जेल अधीक्षक से मुलाकात की और जेल के अंदर एक फिटनेस सेंटर शुरू करने की पेशकश की हैं.

सुशील कुमार को नहीं दी गई अलग से कोई सुविधा

जेल के एक दूसरे अधिकारी ने कहा, उन्हें (सुशील कुमार) कोई उपकरण नहीं दिया गया है क्योंकि यह जेल नियमों के खिलाफ है. वे जो कर सकते हैं उसका उपयोग करते हैं. बगीचे में पानी की बाल्टी या पत्थर को वजन के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. पहले वह केवल अपनी कोठरी में ही व्यायाम करता था लेकिन यह देखकर कि कुछ कैदी भी उसके साथ अपनी ही कोठरी में व्यायाम करने लगे थे. इसे अब औपचारिक रूप से अन्य कैदियों के लिए भी एक गतिविधि के रूप में शुरू किया गया है. वे दौड़ते हैं, पुश-अप्स और अन्य विभिन्न प्रकार के व्यायाम करते हैं, जो शरीर के द्रव्यमान को कम करने में मदद करते हैं. कैदी उत्साहित हैं क्योंकि एक सेलिब्रिटी उन्हें प्रशिक्षण दे रहा है.”

इस मामले में बंद हैं सुशील कुमार

दरअसल चार-पांच मई 2021 की रात को सुशील कुमार और उनके साथियों की पहलवान सागर धनखड़ और उनके दोस्तों के साथ मारपीट की बात सामने आई थी. इस मारपीट के बाद पहलवान सागर धनखड़ की बाद में मौत हो गई थी. जिसके बाद 23 मई 2021 को सागर धनखड़ के कत्ल के मामले में सुशील कुमार और उनके साथी अजय कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसमें पुलिस ने ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता सुशील कुमार को मुख्य आरोपी बनाते हुए 20 अन्य का नाम भी दिया था. पहलवान सुशील कुमार फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here