बरेली में अब वसीम और फ़रमान बने पुलिस की गोली का निशाना

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में बदमाशों पर पुलिस के गोलियां बरसाने का सिलसिला रात भी जारी रहा. भमोरा के गांव देवचरा-बल्लिया पर नहर के पुल से आगे दो बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया. टोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी. गोली पुलिस में किसी के नहीं लगी लेकिन इसके बाद प्रभारी निरीक्षक थाना भमोरा ऋषिपाल सिंह, सर्विलांस सेल के प्रभारी रामगोपाल शर्मा और एसओजी प्रभारी सुनील के नेतृत्व में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के घुटने के पास गोली लगी. दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस के कांधों पर झूलते देखे गए. पुलिस ने ज़िला अस्पताल ले आई. यहां से जेल भेजा जाएगा.

मुठभेड़ के बारे में एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर हैं. एक बदमाश का नाम फ़रमान उर्फ भूत है, सुभाषनगर थाने के बब्बन पुरवा का रहने वाला है. दूसरा वसीम उर्फ गंठी है. उसका घर बारादरी थाने के मुहल्ला ईंट पजाया पर है. दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है. कई थानों में उनके ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज हैं. फरमान पर 22 मुक़दमे हैं. एक मुक़दमा तो खीरी के थाना निघासन में दर्ज हैं. वसीम पर ज़िले के ही अलग थानों में 9 मुक़दमे दर्ज हैं. उनसे लूट और चोरी का माल भी बरामद हुआ है, जिसमें सोने, चांदी के ज़ेवर, नक़दी शामिल है. 315 बोर के दो तमंचे और कारतूस, खोखा भी पुलिस ने क़ब्ज़े में लिया है. रात में भी वो वारदात अंजाम देने के इरादे से निकले थे, पुलिस से आमना-सामना हो गया.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…