आखिर क्यों अब सिख परिवार को पांच बच्चे पैदा करने होंगे – पढ़ें पूरी खबर

द लीडर हिंदी: मुस्लिम वर्ग में अधिक बच्चे पैदा करने वाली सोच को लेकर अक्सर विवाद और बयान सुनने को मिलते है.लेकिन इसी बीच एक अलग समुदाय ने ऐसा बयान दे दिया है. जिसपर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल दमदमी टकसाल मेहता के मुखी बाबा हरनाम सिंह धुम्मा ने एक धार्मिक सभा में बयान दिया है कि हर सिख परिवार पांच बच्चे पैदा करे. इस बयान की वीडिया सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.

कुछ लोग पक्ष और कुछ विपक्ष में बयान दे रहे हैं.दमदमी टकसाल मेहता के मुखी बाबा हरनाम सिंह धुम्मा ने हर सिख परिवार को पांच बच्चे पैदा करने की सलहा दी है. इस से पहले सिखों को अधिक बच्चे पैदा करने के संबंध में भी समय समय पर अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह और ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी बयान दे चुके है. जिनको लेकर भी काफी विवाद हुआ था.अब इसी बीच धुम्मा ने कहा कि अगर सिख परिवार पांच बच्चे संभाल नहीं सकते तो चार बच्चे दमदमी टकसाल को दे दें. हम उन बच्चों का पालन पोषण करेंगे और पढ़ाएंगे. उनको धार्मिक शिक्षा दी जाएगी. कुछ कौम के जत्थेदार होंगे, कुछ ग्रंथी और कुछ प्रचारक आदि तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर अभी से हम इसके प्रति गंभीर नहीं हुए तो आने वाले समय में हम पंजाब में अल्पसंख्यक हो जाएंगे. पंजाब में 52 प्रतिशत सिख है बाकी लोग बाहर से आए हुए हैं.हमें अपनी कौम का भविष्य बचाने के लिए अधिक बच्चे पैदा करने होंगे.

धुम्मा ने कहा कि आज युवा नशे के शिकार हो रहे हैं, फिर भी लोग अपने बच्चों को नशे से बचाने के लिए डेरों में नहीं भेज रहे है.पहले डेरों पर भी शिक्षा दी जाती थी और लोग नशे से दूर रहते थे. उन्होंने कहा कि भविष्य बचाने के लिए सिखों को अपनी जनसंख्या बढ़ानी होगी. महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने बाबा धुम्मा के बयान की निंदा की है. लाली ने कहा कि बाबा धुम्मा सम्मानीय व्यक्ति है उनको इस तरह के बयान सभी पक्षों को ध्यान में रख कर ही देने चाहिए.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.