अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर मुहम्मद आज़म ख़ान सीतापुर और बेटे अब्दुल्ला आज़म हरदोई जेल में हैं. आज उनके बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है. यह वही मामला है, जिसमें गुज़रे दिन एमपीएमएल कोर्ट ने आज़म ख़ान के छोटे बेटे अब्दुल्ला आज़म ख़ान की ज़मानत मंज़ूर की थी. उनके जेल से बाहर आने के लिए ज़मानतियों के वेरीफिकेश वग़ैरा की काग़ज़ी कार्रवाई चल रही है. उससे पहले आज़म ख़ान के परिवार में बाक़ी सदस्यों को भी राहत मिल गई.

2019 में शत्रु संपत्ति के रिकॉर्ड में गड़बड़ी का एक मुकदमा दर्ज किया गया था. कस्टोडियन संपत्ति के दुरुपयोग के आरोप में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को पुलिस की क्लीन चिट मिल चुकी थी, लेकिन मामला शासन तक पहुंच गया. तब तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए. साथ ही मामले की दोबारा जांच शुरू हुई. यह केस रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है। इसमें अब्दुल्ला आज़म को एक दिन पहले ही जमानत दी गई थी। बुधवार को आज़म खां की पत्नी डा ताजीन फातिमा, बेटा अदीब आज़म और बहन निखत अखलाक कोर्ट में सरेंडर करने पहुंची. जहां से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई.

ज़मानत मिलने पर अदीब आज़म ख़ान और उनकी मां ने भी मीडिया से बात की है. अदीब आज़म ने कहा कि हम बेक़सूर हैं. ऐसे ही आगे भी हमें इंसाफ़ मिलेगा. कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुरादाबाद की सांसद रुचिवीरा भी दिखाई दीं. उन्होंने आज़म ख़ान को लेकर बहुत बड़ी बात कही है कि आजम खां देश के बड़े सेक्युलर राजनेता हैं. आजाद भारत में उनके परिवार के साथ बड़ा अन्याय हुआ है. आजम खां और उनके पूरे परिवार पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।