बरेली के शाही इलाके में अब एक और महिला की मौत, साड़ी से ही कसा गला, क्या है पिछले का कनेक्शन?

0
25

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में महिलाओं की हत्या के लिए कुख्यात शाही इलाके में अब एक और महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का साड़ी से गला घोंटा गया है. मंगलवार देर रात बुझिया जागीर गांव से दो किलोमीटर दूर खेत में उसकी लाश पड़ी मिली. सूचना पर SSP अनुराग आर्य, SP देहात मुकेश शर्मा पुलिस फोर्स, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. खास बात यह है कि इस हत्या का भी क्राइम सीन बिल्कुल वैसा ही है, जैसा पिछले साल शाही और शीशगढ़ इलाके में 11 महिलाओं की हत्या के बाद था. उन सबकी भी हत्या साड़ी से गला दबाकर की गई थी. इसके चलते एक बार फिर इलाके में साइको क्रिलर और सीरियल क्रिलर की चर्चाएं शुरू हो गई है. पुलिस के मुताबिक, जिस महिला की हत्या हुई है. उसका नाम अनीता था.

वह शेरगढ़ के गांव होसपुर निवासी सोमपाल की दूसरी पत्नी थी. अनीता बीते सोमवार को मायके बुझिया जागीर आई थी. वहां से बैंक होते हुए ससुराल जाना था. मंगलवार देर रात अनीता का शव बुझिया जागीर निवासी वीरेंद्र के गन्ने के खेत में पड़ा मिला. साड़ी से ही महिला का गला घोंटा गया था. पास में महिला के 5 फोटो, बैंक की पासबुक और थैले में कपड़े मिले हैं. SP देहात मुकेश मिश्रा के मुताबिक, खेत में शव करीब 15 मीटर अंदर पड़ा था. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे घसीटकर फेंका गया है. महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. हत्या के खुलासे के लिए 2 टीमें लगाई गई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस बैंक जाकर ये जानकारी जुटाने में लगी है कि महिला मायके से बैंक पहुंची थी या उससे पहले ही किसी ने उसकी हत्या कर दी.

अनीता की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. दरअसल, शाही थाना क्षेत्र पिछले साल खूब चर्चा में रहा था. यहां कई महिलाओं की एक के बाद एक हत्या हुई थी. पुलिस ने इनमें से सिर्फ तीन मामलों में ही हत्या का खुलासा किया था, जिससे परिजन संतुष्ट नहीं थे. सभी महिलाओं की हत्या एक ही पैटर्न में हुई थी. सभी का गला दबाया गया था और महिला की ही साड़ी से. वहीं, उन महिलाओं को ही निशाना बनाया गया था, जो खेतों में काम करती थीं या फिर अकेली घर से कहीं जा रही थीं. ऐसा ही पैटर्न और क्राइम सीन अनीता की हत्या में दिख रहा है. इससे एक बार फिर साइको क्रिलर और सीरियल क्रिलर की चर्चा इलाके में जोर पकड़ने लगी है. अब देखना होगा कि पुलिस इस चुनौती से कैसे निपटती है