सीएम केजरीवाल को अभी राहत नहीं, ईडी की दखल के बाद ज़मानत पर रोक

द लीडर हिंदी: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.दिल्ली शराब नीति केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी.लेकिन ED ने इसका विरोध करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट की वेकेशनल बेंच में याचिका लगाई. ईडी के दखल के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई पूरी होने तक उनकी जमानत पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि ईडी की अर्जी पर सुनवाई पूरी होने तक केजरीवाल की जमानत पर रोक रहेगी.बता दें कल यानी 20 जून देर शाम राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी थी.

मिली जानकारी के मुताबीक एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है.हालांकि केजरीवाल के वकीलों ने ईडी की इस याचिका का विरोध किया है.वही जस्टिस सुधीर कुमार जैन और रविंद्र दुदेजा की वोकेशनल बेंच ने कहा कि केस की फ़ाइल उनके पास आने पर वो इस याचिका पर जल्द सुनवाई करेंगे.

सुनवाई पूरी होने तक हाई कोर्ट ने केजरीवाल की ज़मानत पर रोक लगा दी है.वही केजरीवाल को मिली ज़मानत के विरोध में ईडी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर जल्द सुनवाई की मांग की जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.बता दें दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने गुरुवार को कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दी थी.https://theleaderhindi.com/international-yoga-day-today-pm-modi-cm-yogi-practiced-yoga/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट बोला- ऊर्दू विदेशी भाषा नहीं, भारत की धरती पर पैदा हुई

सुप्रीम कोर्ट का ऊर्दू भाषा को लेकर दाखिल की गई याचिका पर एक बड़ा फैसला आया है.