बिहार में फिर नीतीश- तेजस्वी की जोड़ी, आज दोपहर 2 बजे लेंगे शपथ

The leader hindi: 5 साल बाद बिहार में फिर महागठबंधन की सरकार बन रही है। RJD-कांग्रेस समेत 7 पार्टियों के सहयोग से बुधवार को राजभवन में नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ तेजस्वी यादव भी डिप्टी सीएम बनेंगे। अभी यही दोनों शपथ लेंगे। मंत्रियों का शपथ बाद में होगा।
सूत्रों के मुताबिक RJD को 16 मंत्री पद मिले हैं, जबकि JDU के खाते में 13 और कांग्रेस के 4 विधायक मंत्री बन सकेंगे। 12 विधायकों वाली CPI ने सरकार में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है।नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद पुरानी कैबिनेट को भंग कर दिया गया है। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने राज्यपाल के आदेश से अधिसूचना जारी की है।
भाजपा ने RJD के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी की है। बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर धरना का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक दोपहर दो बजे राजभवन में एक समारोह में दोनों शपथ लेंगे. फिर बाद में दो सदस्यीय मंत्रिमंडल में और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.
नीतीश कुमार ने कल राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर आठवीं बार राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था. दरअसल नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल से दो बार मुलाकात की थी.
पहली बार राजग गठबंधन का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा था. जबकि दूसरी बार तेजस्वी सहित विपक्षी महागठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी थी.

बिहार में टूट गया JDU-BJP गठबंधन

दरअसल पत्र सौंपने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन के विधायकों के समर्थन का पत्र लेने राबड़ी देवी के घर गए , वहां से राजद, नेता तेजस्वी यादव के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यभवन चले गए.

बिहार विधानसभा में इस समय 242 सदस्य हैं और बहुमत हासिल करने का जादुई आंकड़ा 122 है. जो कि उन्होंने हासिल कर लिया है.
JDU के पास अपने 45 विधायक हैं और एक निर्दलीय विधायक का उसे समर्थन प्राप्त है. जबकि RJD के पास 79 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 19 जबकि भाकपा-माले के 12 विधायक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)  दो-दो विधायकों ने भी उन्हें समर्थन के पत्र दिए हैं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्च के चार विधायक भी कुमार के साथ हैं.

बिहार की सियासत में आज का दिन काफी अहम, CM नीतीश कुमार राज्यपाल को सौंप सकते हैं इस्तीफा

नीतीश के इस कदम के बाद BJP के कई नेताओं ने उनपर पर जमकर निशाना साधा और विश्वासघात से लेकर दगाबाजी करने तक के आरोप लगाए. अब इसी क्रम में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का बयान सामने आया है.
उन्होंने कहा कि नीतीश को बीजेपी ने बड़ा नेता बनाया है. लेकिन अब एक बार फिर वह भ्रष्टाचार के गोद में चले गए. नीतीश के 2017 के बयान को निकाला जाए कि उन्होंने RJD को लेकर क्या कहा था. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि साल 2019 की लोकसभा मोदी की हवा में जीते आप. क्योंकि 2014 में आपकी सिर्फ 2 सीटें ही आईं थी.
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि साल 2020 के विधानसभा में जब मोदी जी ने जमकर प्रचार शुरु किया. तब बीजेपी की आप से डबल सीट आने पर भी आपको सीएम बनाया गया. नीतीश को बीजेपी ने अपने कंधे पर बड़ा नेता बनाया. रेलमंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया. रविशंकर ने सवाल उठाते हुए कहा कि अरुण सिंह ने हफ्ते पहले घोषणा किया था कि नीतीश के चेहरे पर ही बीजेपी 2025 का चुनाव लड़ेगी. आखिर खिचड़ी क्या है और कब से पक रही थी?

गिरिराज सिंह का बयान

रविशंकर प्रसाद से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर कई ट्वीट शेयर किए. उन्होंने नीतीश पर वार करते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार का कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाना था. निगाहे थी पीएम कुर्सी पर. एनडीए को जनता ने वोट किया था और उन्होंने विश्वासघात किया.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ नीतीश अपने दम पर सीएम नहीं बन सकते, पीएम का सपना देख रहे हैं.’

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…