जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष बने नीतीश कुमार के भरोसेबंद संजय झा, दिल्ली बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

0
10

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नई दिल्ली में शनिवार को पहली बार जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया.मिली जानकारी के मुताबीक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद संजय झा के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की है. नीतीश कुमार ने यह घोषणा दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया है.दरअसल कयास लगाए जा रहे थे कि जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में सीएम नीतिश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते है.

इसी बीच नई दिल्ली में हुई जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेता संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने बैठक के बाद इस फ़ैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फ़ैसले किए गए हैं.नीरज कुमार ने कहा, “राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री जी ने पार्टी के राज्यसभा में संसदीय दल के नेता संजय झा जी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.” “इसके अलावा नीतीश कुमार जी के प्रति राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने आभार व्यक्त किया कि हमने चुनावों में जीत दर्ज की और एनडीए में भागीदार बने.

राजनीति सेवा के लिए है, मेवे के लिए नहीं है, इसलिए एनडीए गठबंधन के साथ हम रहेंगे ये भी तय हुआ है.”बता दें कि पहले ही अटकलें लग रही थीं कि संजय झा को ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान दी जाएगी.आपको बता दें कि जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया गया. इसके साथ ही इस साल के आखिरी में होने वाले झारखंड विधानसभा के चुनाव में भी पार्टी ने उम्मीदवार फैसला लिया.