द लीडर : बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शराब के मुद्दे पर मुखर हैं. उन्होंने नितीश सरकार के मंत्री रामसूरत राय पर शराब तस्करी को लेकर गंभीर आरोप लगो हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD)के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधायकों के दल ने राजभवन के बाहर विरोध मार्च निकाला है.
भाजपा मंत्री रामसूरत राय संबंधित शराब कांड के विरोध में नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi का सभी माननीय राजद विधायकों सहित राजभवन मार्च!@RJDforIndia pic.twitter.com/9qMJ9InDHA
— RJD Patna (@patna_RJD) March 13, 2021
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. अमरेंद्र कुशवाहा ने शराब तस्करी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तस्करों के बजाय अमरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों ने उनके भाईयों को जान से मारने की धमकी दी. अगर अमरेंद्र के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदार एनडीए होगी. सरकार उनके परिवार को सुरक्षा दे.
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब तस्करी कांड में फंसे मंत्री को बचाने के लिए राज्य को गुमराह कर रहे हैं. हमने सभी सबूतों के साथ मंत्री के कारनामों को खोला है. क्या खुलासे के बाद भी कुर्सी की खातिर नैतिकता त्याग, लोकलाज बेच खाएंगे.
बंगाल में भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करने पहुंचे किसान नेता, नंदीग्राम में रैली
रामसूरत राय भाजपा नेता हैं. राज्य में भाजपा और जदयू गठबंधन की सरकार है. इससे पहले बिहार बोर्ड परीक्षा को लेकर भी तेजस्वी यादव शिक्षा मंत्री को लगातार घेरते रहे हैं. क्योंकि परीक्षा में लगातार पेपर आउट हो रहे थे. राज्य में नितीश सरकार बनने के तत्काल बाद ही विपक्ष के पुरजोर विरोध पर एक नव नियुक्त मंत्री को इस्तीफा भी देना पड़ा था.