नीतीश कैबिनेट का हो रहा विस्तार, राज्यपाल दिला रहे शपथ, जानिए सभी मंत्रियों की सूची

The leader Hindi: बिहार में नीतीश कैबिनेट का आज से विस्तार हो रहा है। राजभवन में 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है। राज्यपाल फागू चौहान मंत्रियों को पांच-पांच के बैच में शपथ दिला रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप शपथ लेने वाले पहले 5 विधायकों में शामिल रहे।
नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट-

1)तेजप्रताप यादव (RJD)
2)विजय चौधरी (JDU)
3)विजेंद्र यादव (JDU)
4)आलोक मेहता (RJD)
5)अफाक आलम (कांग्रेस)
6) अशोक चौधरी (JDU)
7)श्रवण कुमार (JDU)
8)लेसी सिंह (JDU)
9)सुरेंद्र यादव (RJD)
10)रामानंद यादव (RJD)
11)मदन सहनी (JDU)
12)ललित यादव (RJD)
13)कुमार सर्वजीत (RJD)
14)संतोष सुमन (हम)
15)संजय कुमार झा (JDU)

शपथ लेने वाले कुल 31 विधायकों में सबसे ज्यादा RJD (16),JDU (11) कांग्रेस (2) , हम से एक और एक निर्दलीय शामिल है। कैबिनेट में सबसे चौंकाने वाला नाम अनंत सिंह के करीबी कार्तिक सिंह का है। कार्तिक ने हाल ही में JDU कैंडिडेट को हराकर पटना MLC का चुनाव जीता था।

RJD: आलोक मेहता, अनिता देवी , कुमार सर्वजीत, समीर कुमार महासेठ, मो शाहनवाज, चंद्रशेखर, रामानंद यादव, सुरेंद्र यादव, कार्तिक सिंह, इसराइल मंसूरी, शमीम अहमद, तेजप्रताप यादव, सुधाकर सिंह और सुरेंद्र राम

JDU: विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, जमा खान, जयंत राज, सुनील कुमार, मदन सहनी, शिला मंडल
कांग्रेस: अफाक आलम और मुरारी गौतम

हम (से): संतोष कुमार सुमन
निर्दलीय: सुमित कुमार सिंह

विभाग बंटवारे पर भी फैसला आज ही संभव होता दिखाई दे रहा है।

 

ये भी पढ़े- 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…