NITI Aayog SDG Index : लालू यादव बोले- आखिरकार मेहनत से नीतीश ने बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया

द लीडर : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आखिरकार मेहनत से नीतीश ने बिहार को नीचे से टाॅप करा ही दिया. बिहार का नीति आयोग के SDG भारत सूचकांक 2020-21 में सबसे निचला पायदान आने पर लालू ने सीएम नीतीश कुमार को चुटकी लेते हुए बधाई दी है.

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने भी इसको लेकर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के गलत फैसलों और नेतृत्व क्षमता की कमी के कार लगातार तीसरी बार बिहार देश में सबसे नीचे आया है. लालू और तेजस्वी दोनों ने ट्वीट कर नीतीश कुमार की सुशासन बाबू की सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

 

गुरुवार को जारी की रैंकिंग

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सतत विकास के लक्ष्यों पर तीसरी वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 गुरुवार को जारी कर दी है. SDG नामक रिपोर्ट में भारत सरकार के थिंक टैंक द्वारा सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय स्थिति पर देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन की रैंकिंग की जाती है.

नीति आयोग की SDG रिपोर्ट में केरल ऊपर से पहले तो बिहार नीचे से पहले पायदान पर रहा है. बिहार का प्रदर्शन देश भर में सबसे खराब रहा है. इसके अलावा झारखंड देश का दूसरा सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन वाला राज्य रहा है.

लालू ने खराब प्रदर्शन पर कसा तंज

SDG रिपोर्ट में लगातार तीन सालों से खराब प्रदर्शन पर लालू यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने पोस्ट में लिखा- बधाई हो! आखिरकार 16 वर्षों की बिहारनाशक मेहनत से नीतीश ने बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया. एक और ट्वीट करते हुए लालू यादव ने लिखा कि नीतीश-भाजपा के 16 वर्षों के अथक प्रयास और नकारात्मक राजनीति का ही प्रतिफल है कि बिहार नीचे से शीर्ष पर है. कथित जंगलराज का रोना रोने वाले पूर्वाग्रह से ग्रस्त जीव आजकल ज़ुबान पर ताला जड़ बिलों में छुपे है. बिहार का सत्यानाश हो जाए लेकिन उन लोगों को सामाजिक आर्थिक न्याय गवारा नहीं.

तेजस्वी ने कहा कि कागजी विकास का यह असल चेहरा है

लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ‘नीतीश कुमार की सत्तालोलुप अदूरदर्शी नीतियों, गलत निर्णयों और अक्षम नेतृत्व के कारण बिहार लगातार तीसरे साल नीति आयोग की रिपोर्ट में सबसे फिसड्डी प्रदर्शन के साथ सबसे निचले पायदान पर है. BJP-नीतीश के 16 वर्षों के कागजी विकास का सबूत सहित यही सार, सच्चाई और असल चेहरा है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…