द लीडर हिंदी : कोलकाता जैसी घटना का दर्द झेल चुकी दिल्ली गैंगरेप केस की पीड़िता निर्भया की मां ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले पर बड़ा बयान दिया है.इस नृशंस रेप और हत्याकांड मामले में निर्भया की मां आशा देवी ने ममता सरकार पर कई सवाल उठाए है. उन्होंने कहा, “जो मुख्यमंत्री हैं उन्हीं के अंदर स्वास्थ्य मंत्रालय है उन्हीं के अंदर पुलिस आती है, क़ानून है, तो वे किसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही हैं. किससे फांसी मांग रही हैं.
क़ानून तो उनके हाथ में है. कम से कम निचली अदालत में केस को साफ़-सुथरे तरीक़े से पहुंचाया जाता है.” इसके साथ ही आरजी कर हॉस्पिटल में हुई तोड़-फोड़ की घटना पर उन्होंने कहा, “वहां प्रदर्शन कर रहे बच्चों को धमकाया जा रहा है. अस्पताल में एक भीड़ आकर लड़कियों से कहती है जो उस बच्ची के साथ हुआ वही तुम्हारे साथ भी होगा.” निर्भया की मां के मुताबिक़, “जहां वो अपना काम कर रही थी वहीं पर उसके साथ इतना घिनौना काम हुआ है. जिस अस्पताल में वो ड्यूटी कर रही है और वहीं पर वो सुरक्षित नहीं है तो हम आम लड़कियों और महिलाओं के लिए क्या ही सोच सकते हैं.”
उन्होंने अब अवाज़ उठाते हुए कहा कि देश में बहुत कुछ बदला है, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला है तो वो है महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं, क्योंकि मुझे नहीं लगता महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ काम हुआ है, क़ानून और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बने हैं पर उससे कुछ हुआ नहीं.बतादें पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में देशभर में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. अब इस घटना को लेकर 2012 दिल्ली गैंगरेप घटना की पीड़िता की मां आशा देवी ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.बतादें इससेपहल 2012 में दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे और प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता को ‘निर्भया’ नाम दिया था.https://theleaderhindi.com/know-what-statement-akhilesh-yadav-gave-on-kolkata-case-on-which-bjp-retaliated/