बरेली : कोविड-19 की दूसरी लहर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभिन्न राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाने लगा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जिलों में भी जिलाधिकारी इसे प्रभावी करने का आदेश जारी कर रहे हैं. बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 9 अप्रैल की रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए शहर में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है. (Night Curfew Bareilly City Dm )
इसके अंतर्गत कर्फ्यू की निर्धारित समयसीमा के अंतराल में शहरी क्षेत्र में आवागम बंद रहेगा. इसके साथ ही कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. जिन स्कूलों में परीक्षाएं और प्रैक्टिल हो रहे हैं. वे कोविड-गाइडलाइन के अंतर्गत परीक्षाएं संपन्न कराएंगे. आगामी 20 अप्रैल तक ये आदेश लागू रहेगा.
जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक आवश्यक सेवाओं, मसलन फल, सब्जी, दूध, इलाज, मंडी थोक बाजार, रेल, बस और हवाईयात्रा वाले यात्रियों के साथ रोक-टोक नहीं की जाएगी.