सलमान खान फायरिंग मामले में नया खुलासा, हमलावर एक्टर को जान से मारना नहीं चाहते थे, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

0
82

द लीडर हिंदी : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के मुंबई स्थित 14 अप्रैल को गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी. इस मामले में लगातार मुंबई पुलिस छानबीन और बड़े खुलासे कर रही थी.अब इसी बीच नवी मुंबई पुलिस ने मकोका कोर्ट में 1736 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. इस चार्जशीट बताया गया है कि गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करने वाले दोनों बाइक सवार सलमान को जान से मारने के इरादे से नहीं आए थे. चार्जशीट में बताया गया है कि बाइक सवार फायरिंग करके फिल्म इंडस्ट्री में डर पैदा करना चाहते थे, ताकि शहर में दूसरे गिराहों की गैरमौजूदगी में वसूली कर सकें. बता दें इसमें लॉरेंस समेत 9 आरोपियों के नाम हैं. इनमें से 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है. लॉरेंस पहले से ही अन्य मामलो में जेल में बंद है. . आरोपियों ने दूसरे मेगास्टार के घर की भी रेकी की थी. चार्जशीट में अनुज थापन का भी जिक्र है, जिसने 1 मई को पुलिस की कस्डटी में सुसाइड कर लिया था. चार्जशीट में सलमान का बयान है. उन्होंने कहा, ‘मुझे और मेरे परिवार को झूठ में निशाना बनाया जा रहा है. मैंने कुछ गलत भी नहीं किया है. ये सारी चीजें मुझसे पैसे ऐंठने के लिए की जा रही है. उन्होंने पहले मिली धमकियों का भी जिक्र किया.

24 अप्रैल को 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे
आपको बताते चले की 14 अप्रैल को सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी. नवी मुंबई पुलिस ने 24 अप्रैल को लॉरेंस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जो पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे.वही इन आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ न्हाई, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना और जीशान खान उर्फ जावेद खान के तौर पर हुई थी. मामले में पांचवें आरोपी को पुलिस ने 3 जून को हरियाणा से पकड़ा था.वही पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस, उसके भाई अनमोल, गोल्डी बराड़ समेत कुल 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.