मुंबई हिट एंड रन मामले में आया नया मोड, अभियुक्त शाह जिस बार में गया था… उस पर चला जेसीबी

0
49

द लीडर हिंदी : मुंबई हिट एंड रन मामले में हर दिन नई कार्रवाई हो रही है.जहां इस मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को 9 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया.वही अब इस मामले में नया मोड आया है. आज उस बार पर जेसीबी चली जहां एक्सिडेंट से पहले अभियुक्त गया था. दरअसल आबकारी विभाग के बाद अब मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बड़ा कदम उठाते हुए एक दिन पहले जुहू स्थित वाइस ग्लोबल तापस बार को सील कर दिया था. वहीं अब इसके अवैध हिस्से को तोड़ा दिया बता दें, आरोपी मिहिर शाह दुर्घटना से पहले इसी बार में गया था.अवैध हिस्से को बृहन मुंबई कार्पोरेशन (बीएमसी) ने बुधवार को गिरा दिया है.

बतादें बीएमसी ने यह फैसला दुर्घटना के बाद बार पर छापा मारने के बाद लिया है. गौरतलब है, मुंबई में वर्ली हिट-एंड-रन मामले के मुख्य आरोपी और शिवसेना नेता राजेश शाह के 24 साल के बेटे को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. वह तीन दिनों से लापता था.वही बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे एक्सिडेंट में मारी गई महिला कावेरी नाखवा के घर पहुंचे और उनके पति प्रदीप नाखवा से मुलाक़ात की.

मुंबई के रहने वाले प्रदीप नाखवा और उनकी पत्नी कावेरी नाखवा रविवार (7 जुलाई) सुबह वर्ली स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी उनके दोपहिया वाहन को मिहिर शाह की बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी. इसमें कावेरी नाखवा की मौत हो गई.