नीट-पीजी परीक्षा की नई तारीखों की हुई घोषणा, इस दिन दो शिफ्ट में होगा एग्जाम-पढ़ें

द लीडर हिंदी : देश में मचे तमाम बवाल के बीच आखिरकार आज नीट-पीजी परीक्षा की नई डेट्स का एलान कर दिया गया. अब नीट परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया जाएगा. परीक्षा को बीते दिनों री- शेड्यूल किया गया था. बता दें साल 2024 नीट-पीजी परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्ज़ामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है.नीट-पीजी परीक्षा पहले 23 जून को आयोजित होनी थी. उस समय नीट-यूजी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर प्रदर्शन हो रहे थे. इसलिए सरकार ने 22 जून को एहतियात बरतते हुए नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित करने का फ़ैसला लिया था.

आपको बताते चलें कि NEET PG 2024 का आयोजन 23 जून को किया जाना था. लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने एहतियात के तौर पर इस एग्जाम को री- शेड्यूल किया था. जिसके बाद आज परीक्षा की नई तारीख का एलान नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की तरफ से किया गया है.वही इस परीक्षा में 2 से 3 लाख कैंडिडेट्स हर साल शामिल होते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…