भांजे ने बरेली में बहाया मामा-नानी का ख़ून

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में मीरगंज तहसील के गांव सिल्लापुर में रनवीर सिंह का परिवार रात में जब सो चुका था. गांव में सन्नाटा पसरा था. आधी रात के वक़्त काले कपड़े पहने मोटर साइकिल पर उनका भांजा अनुराग उर्फ़ छोटू पहुंच गया. उसके आवाज़ लगाने पर रनवीर के साथ उनकी मां और बाक़ी लोग भी जाग गए. छोटू मामा और दूसरे लोगों से बात करने लगा. इसके बाद वो हुआ जिसकी कल्पना रनवीर सिंह (54 वर्ष) और उनके परिवार में किसी ने नहीं की थी. छोटू ने अंटी से तमंचा निकाला और सामने खड़े मामा पर गोली चला दी. इसके बाद उसने नानी को भी निशाना बनाया.

गोलियों की आवाज़ पर पहले पड़ोसी और उसके बाद गांव जाग गया. पकड़े जाने के डर से छोटू बाइक छोड़कर खेतों के रास्ते फ़रार हो गया. मां और बेटे को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने रनवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया. मां को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

तब तक पुलिस गांव पहुंच चुकी थी. फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया लेकिन छोटू हाथ नहीं आया. उसके बारे में जानकारी मिली है कि वो मीरगंज क़स्बे की टीचर कॉलोनी में रहता है. क़त्ल के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. मामला परिवार के बीच का ही है.https://theleaderhindi.com/farooq-abdullahs-counterattack-on-pm-modi-gave-this-reply-on-pakistans-statement/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में टेक्सटाइल इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग में तैनात टेक्सटाइल इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

बरेली में एथेनॉल प्लांट ब्लास्ट में घायल दो मजदूरों की मौत

यूपी के जिला बरेली में पिछले सोमवार को जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में ट्रायल के दौरान जोरदार धमाका हो गया था