50 साल बाद NASA एक बार फिर मिशन मून पर, लॉन्च किया आर्टेमिस-1

The leader Hindi: अमेरिकी स्पेस सेंटर नासा ( NASA) अपने मिशन मून के लिए तैयार हो चुका है. नासा मिशन मून के लिए अपने आर्टेमिस-1 राकेट को डेढ महीने बाद एक बार फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस राकेट को आज सुबह 11.34 बजे फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। नासा की ये तीसरी कोशिश है, इससे पहले तकनीकि खामियों की वजह से इस राकेट की लॉन्चिंग को 2 बार रोकना पड़ा था.

सबसे पहले 29 अगस्त और फिर 3 सितंबर को इसको लॉन्च करने की कोशिश की गई थी, लेकिन तकनीकि दिक्कतों और खराब मौसम के चलते सही समय पर इसे रोक दिया गया था. 3 सितंबर को इसकी लॉन्चिंग रोकने के बाद नासा की ओर से खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया गया था. नासा ने बताया था कि हाल ही में फ्लोरिडा में आए निकोल तूफान ने लॉन्चिंग पैड को काफी नुकसान पहुंचाया था.एजेंसी ने बताया था कि तूफान की वजह से स्पेसक्राफ्ट का एक पार्ट ढीला होकर निकल गया था. हालांकि अब इसे फिक्स कर दिया गया है. आज सुबह ही राकेट में हाइड्रोजन लीकेज की समस्या सामने आई थी, लेकिन वैज्ञानिकों ने उसे भी समय रहते सही कर दिया गया है.

अमेरिका तकरीबन 50 साल बाद मिशन मून पर फिर से जुट गया है. आर्टेमिस-1 की मदद से चांद पर मानव को भेजने की तैयारी कर रहा है. इस पूरे अभियान को 3 भागों में बांटा गया है आर्टेमिस-1, आर्टेमिस,-2 और आर्टेमिस-3. आर्टेमिस-1 की सफलता के बाद 3 साल बाद चांद की धरती पर फिर से मानव के कदम पड़ेंगे.

 

यह भी पढ़े:

नाटो देश पोलैंड ने रूस पर लगाया गंभीर आरोप, रूसी मिसाइलें गिरने का किया दावा


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) 
  • Related Posts

    अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

    लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

    बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

    द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…