तीसरी बार नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री, शपथ ग्रहण समारोह कल, ये पड़ोसी मेहमान होंगे शामिल

0
14

द लीडर हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगाताकर तीसरी बार देश के पीएम बनने जा रहे हैं. 7 जून को संसदीय दल की बैठक हुई जिसके बाद एनडीए के घटक दलों ने उन्हें अपना नेता चुना. कल 9 जून को वो प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बतादें लोकसभा चुनाव में एनडीए की 292 सीटों पर जीत के साथ ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. 9 जून को नरेंद्र मोदी और सरकार की मंत्री परिषद के कुछ सदस्य शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के प्रमुख बुलाए गए हैं. जिन पड़ोसी देशों के शासन प्रमुखों को बुलाया गया है उनमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे,सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू शामिल हैं.केंद्र सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने वाले विदेशी नेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज देंगी.वही विज्ञप्ति में कहा गया है कि पड़ोसी देशों के नेताओं को भारत की ‘नेबरहुड पॉलिसी’ और ‘सागर’ विजन के तहत बुलाया गया है.

9 जून 2024 की शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के साथ NDA के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इनमें 7 कैबिनेट और बाकी 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

माना जा रहा है 3 दर्जन से अधिक सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. TDP और JDU से 2-2 और शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा NCP, LJP और JDS के कोटे से कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं.