एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, संविधान को किया नमन

द लीडर हिंदी: तमाम जद्दोजहद और कड़े मंथन के बीच आखिरकार नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है.आज शुक्रवार 7 जून को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव किया. जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई. इस दौरान टीडीपी चीफ़ एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे. नरेंद्र मोदी के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भारत के पास मोदी जी के तौर पर सही समय पर सही नेता मिला है.वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब देश के विकास का काम और आगे बढ़ेगा. उनके नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दल कर मिल कर काम करेंगे.

जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है. ये देश की आवाज़ है कि पीएम मोदी अगले पांच साल तक देश का नेतृत्व करें.वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब संसद भवन पहुंचे. तो जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. संसद भवन में प्रवेश करने के बाद सभी सांसदों ने तालियां बजा कर पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले वहां रखी संविधान की प्रति को नमन किया.

https://theleaderhindi.com/special-court-of-bengaluru-grants-bail-to-rahul-gandhi-bjp-had-made-these-allegations/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.