G20 समिट में नरेंद्र मोदी और बाइडेन गले मिलकर हंसते हुए नजर आए, जानिए पहले सेशन में किन मुद्दों पर चर्चा हुई

0
235

The leader Hindi: इंडोनेशिया के बाली में आज से G20 समिट शुरू हो गई है। फर्स्ट सेशन में G20 नेताओं के बीच फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी पर बातचीत हुई। इसमें पीएम मोदी ने कहा- कोरोना, यूक्रेन संकट ने दुनिया में तबाही मचाई है। UN जैसी संस्थाएं इन मुद्दों पर विफल रहीं हैं। यूक्रेन-रूस जंग को रोकने का रास्ता खोजना होगा। युद्ध से ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित हुई है।फर्स्ट सेशन से पहले PM मोदी और बाइडेन की मुलाकात खुशनुमा नजर आई। बाइडेन ने मोदी के कंधे पर हाथ रखा था और मोदी उनका हाथ थामे रहे। मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति से बातचीत की और इसके बाद दोनों ठहाके लगाते हुए मीटिंग की ओर बढ़ गए। इसके बाद वहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों नजर आए, जो मोदी को देख नहीं पाए। इसके बाद मोदी ने मैक्रों को बुलाकर उनसे हाथ मिलाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 2:30 बजे इंडोनेशिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे। 45 घंटे के दौरे में मोदी 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वो 10 से ज्यादा नेताओं से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात हो सकती है। दोनों देशों ने अब तक कुछ साफ नहीं किया है।पीएम मोदी ने कहा- मैंने बार-बार कहा है कि हमें यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति का रास्ता अपनाना चाहिए। पिछली सेंचुरी में, WWII ने दुनिया में कहर बरपाया। उसके बाद उस समय के नेताओं ने शांति का रास्ता अपनाने का प्रयास किया। अब हमारी बारी है। बता दें कि 11:30 बजे दूसरा सत्र शुरू होगा, जिसमें हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होगी।

G20 समिट के फर्स्ट सेशन से पहले बाइडेन-मोदी एक दूसरे के गले मिले। इस पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जेड तारारो ने कहा- राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी के बीच दोस्ती है, जो दिखती है। दुनिया के कई ऐसे विषय हैं जहां दोनों देश आमने-सामने नहीं दिखते, लेकिन इससे हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ता। हर देश अपनी-अपनी रणनीति से चलता है, सबसे बड़ी बात यह है कि हम युद्ध रोकने के लिए रूस पर दबाव बना रहे हैं, अपने दोस्तों पर नहीं।

मोदी सोमवार रात जब बाली पहुंचे तो वहां बड़ी तादाद में भारतीय मौजूद थे। मोदी इन सभी के पास गए और उनसे कुछ देर तक बातचीत की। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने ताली बजाकर 1986 में आई फिल्म नाम का गीत- चिट्ठी आई है, आई है, चिट्ठी आई है…. गाया। पर्दे पर यह गीत संजय दत्त और कुमार गौरव पर फिल्माया गया था। इस गीत को मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने आवाज दी थी। वो भी पर्दे पर नजर आए थे।इसके पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बाली पहुंच गए हैं। दोनों के बीच अहम मीटिंग हुई। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, मीटिंग से पहले बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति से हाथ मिलाया और कहा- आपको देखकर बहुत खुशी हुई। इसके बाद दोनों नेता मीटिंग रूम में चले गए। बाद में एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा- मुझे नहीं लगता कि चीन अभी ताइवान पर हमला करने वाला है। हम हर एक्शन पर नजर रख रहे हैं।

 

ये भी पढ़े:

तिहाड़ जेल के आला अधिकारी अजीत कुमार सस्पेंड, सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)