भारत-पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका को नामीबिया की टीम ने हराया

द लीडर. क्रिकेट जिस वजह से सबसे पसंदीदा खेल बना हुआ है, टी-20 विश्वकप के आग़ाज़ पर वही हुआ. नामीबिया जैसी कमज़ोर आंकी जाने वाली टीम ने एशिया कप विजेता श्रीलंका को 55 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. श्रीलंका ने एशिया कप में पहले भारत और फिर पाकिस्तान को फाइनल में हराया था. नामीबिया के खिलाड़ी और प्रशंसक इस जीत के साथ बहुत ज़्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं, जबकि श्रीलंका खेमे में निराशा का माहौल है.


WOMEN ASIA CUP 2022: फाइनल मैच में श्रीलंका को पछाड़ कर भारतीय महिला टीम ने हासिल किया एशिया कप


टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला श्रीलंका के लिए अच्छा नहीं रहा. नामीबिया की टीम शुरूआती झटकों के बावजूद मज़बूत लक्ष्य रखने में कामयाब हो गई. यान निकोल लॉफ्टी-इटन ने 20 जबकि स्टेफ़ॉन बार्ड ने 26 रन बनाए. कप्तान इरैस्मस ने 20 रन की पारी खेली. नामीबिया के लिए आखिर के पांच ओवर जीत की आधारशिला रख गए. जेन फ्रायलिंक और जेजे स्मिट ने 68 रन ठोंस दिए. नामीबिया के लिए फ्रायलिंक ने सबसे ज़्यादा 44 रन की पारी खेली और स्मिट ने 31 रन बनाए. श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा.


Global Hunger Index 2022 रिपोर्ट में भारत की हालत बदतर, पाकिस्तान और श्रीलंका से गई गुज़री


जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. शुरूआती दो विकेट 21 रन पर गिर गए. कुसल मेंडिस महज 6 और पथुम निसंका 9 रन बनाकर पवेलियन आ गए.. श्रीलंका की तरफ से दसून शानका ने सबसे ज़्यादा 29 रन बनाए. भानुका राजापक्षा ने 20 और धनंजय डीसिल्वा 12 रन बनाकर कुछ देर तक श्रीलंका को संघर्ष में बनाए रखा लेकिन नामीबिया के गेंदबाज़ों ने तय कर रखा कि बाज़ी मारकर ही रहेंगे. शानदार गेंदबाज़ी दिखाते हुए श्रीलंका को 108 रन पर ही समेट दिया. इस तरह टी-20 विश्वकप का पहला मैच नामीबिया के नाम रहा. उसने बड़ा उलटफेर कर दिखाया. श्रीलंकाई टीम को टी-20 विश्व कप में क्वालिफ़ायर राउंड खेलना पड़ रहा है.


वाराणसी कोर्ट का आया फैसला, शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग खारिज


इस राउंड में टीमों को दो ग्रुम में बांटा गया है और दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी. सुपर 12 की आठ टीमे पहले तय हो चुकी हैं. उनके मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान एशिया कप के बाद एक बार फिर आमने-सामने होंगे.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

waseem

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…