उत्तराखंड के नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, 8 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

द लीडर हिंदी : उत्तराखंड के नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है. नैनीताल जिले के बेतालघाट में दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. नैनीताल के पास बेतालघाट क्षेत्र के मल्ला गांव ऊंचाकोट मोटर मार्ग पर सोमवार देर रात करीब 10:30 बजे एक पिकअप 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई. वाहन में सवार दो नेपाली मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया. है.

जानकारी के मुताबीक अचानक एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस काफी मशक्कत के बाद खाई में पहुंची.थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि सोमवार देर रात पिकअप के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया.थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन में चालक राजेंद्र कुमार (42) पुत्र हरिराम निवासी ओडाबासकोट के अलावा नौ नेपाली मजदूर सवार थे.

सभी क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने का काम खत्म करने के बाद वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले नेपाली मजदूरों के नाम और उनके घर का पता अभी नहीं चला है. घायलों के होश में आने के बाद ही कुछ जानकारी हासिल हो सकेगी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/chaitra-navratri-starts-from-today-devotees-gathered-in-the-temples-of-nathnagar-chants-of-mata-rani-echoed/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।