दाढ़ी टोपी वालो से दूर हो रहा है मुसलमान, अब NDA में देख रहा है भविष्य – संजय निषाद

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने योगी सरकार की होने वाली अयोध्या में कैबिनेट बैठक में कहा कि हम लोग बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं और आगे जो हम लोग कहते हैं वह कहते हैं राम मंदिर को भी हम लोगों ने बनाया। हम लोग आम जन के लिए कई योजनाएं चला रहे है। अयोध्या में होने वाली कैबिनेट बैठक में आम लोगो की बेहतरी के लिए बात होगी।

इंडिया गठबंधन को लेकर संजय निषाद ने कहा कि बिना दूल्हे की बारात है इंडिया गठबंधन, इन लोगों के दिल तो मिले हैं लेकिन दल नहीं मिले हैं, यह लोग आपस में फोटो खिंचवा लेते हैं लेकिन एक दूसरे के खून के प्यासे है। कांग्रेस पार्टी की गलत नीति विफलता का ही फल है कि ये सब दल आपस मे लड़ रहे है।

संजय निषाद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनने जा रहे हैं। हम लोग लोकसभा के चुनाव में 330 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।

संजय निषाद ने कहा मुसलमान अब होशियार हो गया है पहले वह दाढ़ी और जाली टोपी वालों के साथ रहता था लोगो ने मुसलमानों को धोखे में रखा। मुसलमानो को अपना भविष्य बनाना है तो एनडीए के साथ आना होगा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में बढ़ रही दलबदलूओं की संख्या, दलबदलूओं पर भरोसा करेगी कांग्रेस?

Naved Majid

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…