
द लीडर हिंदी: यूपी के मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ के पहले 15 टुकड़े किए. फिर उसके शव की सीमेंट से ड्रम में चिनाई कर दी थी. पति की निर्मम हत्या के बाद मुस्कान प्रेमी संग मौज मस्ती करने के लिए शिमला चली गई थी. वहां से लौटने के बाद मुस्कान ने परिवार को सौरभ की हत्या की बात बताई. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, मुस्कान की मां का कहना है कि उनकी बेटी ही बदतमीज है। पिता ने उसे फांसी दिए जाने की मांग की है.
मां बोली-‘सौरभ करता था ब्लाइंड लव’
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मुस्कान की मां ने कहा, “जब से शादी हुई, दोनों अलग-अलग रह रहे थे। सौरभ मुस्कान से अंधा प्यार करता था। हमारी लड़की ही बदतमीज थी। सौरभ ने इसके लिए अपने करोड़ों की प्रॉपर्टी वाले मां-बाप को भी छोड़ दिया। अब हम न्याय चाहते हैं।” मां ने यह भी बताया कि जब सौरभ लंदन में था, तब उन्होंने देखा कि मुस्कान का वजन 10 किलो कम हो गया था। उन्हें लगा यह सौरभ की याद में हो रहा है, लेकिन अब पता चला कि साहिल उसे नशा करवाता था।
पिता बोले-‘मुस्कान को फांसी मिले’
मुस्कान के पिता प्रमोद कुमार ने साफ कहा, “उसे फांसी होनी चाहिए। ऐसे इंसान को जीने का कोई हक नहीं है। सौरभ हमेशा उसका साथ देता था।” प्रमोद कुमार ही मुस्कान को लेकर मंगलवार को ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे थे और पूरे कांड की जानकारी पुलिस को दी थी. ताकि सौरभ को इंसाफ मिले सके और उसके हत्यारों को सजा.
15 टुकड़े कर सीमेंट में दबाया शव
इंदिरानगर निवासी 29 वर्षीय सौरभ कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला का नाम सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शव के टुकड़े एक ड्रम से बरामद किए हैं।
बर्थडे मनाने लंदन से लौटे थे सौरभ
सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में थे और लंदन के एक मॉल में नौकरी कर रहे थे। 24 फरवरी को वह भारत लौटे ताकि 25 फरवरी को पत्नी मुस्कान का और 28 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन मना सकें। दोनों दिन धूमधाम से मनाए भी गए।
चार मार्च की रात बदली जिंदगी
चार मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीली चीज मिलाकर उसे बेहोश किया। फिर अपने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी साहिल को घर बुलाकर सौरभ की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव के 15 टुकड़े कर एक प्लास्टिक ड्रम में रखकर सीमेंट और डस्ट से ढक दिया।
हत्या के बाद शिमला घूमने गई मुस्कान
हत्या के अगले दिन यानी पांच मार्च को मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई। 17 मार्च को लौटने के बाद मुस्कान ने अपने पिता प्रमोद कुमार को सारा सच बताया। इसके बाद पिता बेटी को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी।
पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया ड्रम
पुलिस के अनुसार, शव को इतनी सफाई से सीमेंट में दबाया गया था कि पोस्टमार्टम के लिए पूरा ड्रम ही मोर्चरी भेजना पड़ा। सिर, हाथ और पैरों के पंजे अलग-अलग हिस्सों में मिले। पुलिस ने ड्रम तोड़कर शव निकाला।
2016 में हुआ था प्रेम विवाह, बेटी पीहू 5 साल की
सौरभ और मुस्कान का प्रेम विवाह 2016 में हुआ था। दोनों की एक बेटी पीहू है, जो अब पांच साल की है। सौरभ, पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में किराए के मकान में रहते थे। वहीं उनका मूल परिवार ब्रह्मपुरी में रहता है।
पत्नी के अफेयर की थी जानकारी
सौरभ को दो साल पहले 2023 में मुस्कान और साहिल के बीच फोन चैटिंग का पता चल गया था। तब से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। उधर, साहिल भी मुस्कान से शादी करने की जिद पर अड़ा था। बावजूद इसके, सौरभ ने मुस्कान को तलाक नहीं दिया और लंदन में नौकरी करता रहा।
हत्या के वक्त घर में थी बेटी पीहू
घटना के समय बेटी पीहू घर के बगल वाले कमरे में सो रही थी। मुस्कान अक्सर बेटी को मायके छोड़ देती थी, लेकिन वारदात की रात वह घर में ही थी।
हत्या का कारण: शादी की जिद
पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। जब सौरभ को इसकी भनक लगी, तो रिश्ते में दरार आ गई। साहिल मुस्कान से शादी करना चाहता था और सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने हत्या की साजिश रच डाली।