मुकेश सहनी के पिता की हत्या, बिहार की राजनीति में मचा हड़कंप, नेता और मंत्री आमने-सामने

0
32

द लीडर हिंदी : बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की सोमवार रात दरभंगा स्थित उनके आवास पर बेरहमी से हत्या कर दी गई है.मंगलवार सुबह 70 साल के सहनी का शव उनके बिरौल बाजार स्थित घर में क्षत-विक्षत हालत में मिला है.वही घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. लोगों का कहना है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से वारकर हत्या की है. घर पर सारे सामान बिखरे पड़े हैं. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि की है. बतादें एसएसपी ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में दरभंगा ग्रामीण की एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है.

पिता की हत्या की खबर सुनते ही मुकेश सहनी मुंबई से अपने घर दरभंगा के लिए निकल चुके है. इस दौरान एक न्यूज एजेन्सी से बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा, ”उम्मीद है कि इस हत्याकांड को जिन लोगों ने भी अंजाम दिया है वो जल्द ही पुलिस की गिरफ़्त में होंगे.एक स्थानीय निवासी पप्पू नायक ने बताया कि जब काफ़ी देर तक मुकेश सहनी के पिता घर से नहीं निकले तो लोगों ने घर के अंदर देखा. घर में वह बिस्तर पर मृत पड़े थे.लोगों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. हत्या की वजह का पता नहीं चल पाई है.लोगों का कहना है कि मुकेश के पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वो घर पर अकेले रहते थे. सामने ही मुकेश सहनी का घर है.बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि हत्यारे चोरी की नीयत से घर में घुसे थे. घर का सामान बाहर बिखरा पड़ा था.पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

जांच के लिए बिरौल और घनश्यामपुर की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.इस घटना पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में कोई राजनीतिक नेता सुरक्षित नहीं है. व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.वही आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ”बिहार में जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं.”वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, ”मुकेश सहनी के पिता की हत्या का मामला राजनीतिक विषय नहीं है. मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर मैं दु:ख जताता हूं और अपराधी बच नहीं पाएगा. राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है.”