हत्याकांड का पर्दाफाश : पुलिस ने एक परिवार के 4 लोगों का मर्डर करने वाले तीन शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

0
417

द लीडर। बीते दिनों लूट के नजीरिया से एक ही घर के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है। जी हां ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चार मर्डर करने वाले शातिर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अभी एक आरोपी फरार है।

तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हुई हत्या कर दी गई थी जिसका खुलासा करते हुए डीआईजी नीलेश आनंद ने बताया कि, मर्डर करने का मुख्य उद्देश्य सर्राफ व्यापारी के साथ लूट करना पाया गया है। जिस पर पुलिस की कड़ी मेहनत के चलते तीनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

वहीं मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 25,000 का ईनाम और डीआईजी नीलेश आनंद ने 50 हजार और डीजीपी अशोक कुमार ने एक लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।


यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी को लेकर बोले कथावाचक तरुण मुरारी बापू, ‘जो राष्ट्र के टुकड़े कर दें, वो कैसे राष्ट्रपिता हो सकता है’…?

 

ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र बीती 29 दिसंबर को चार मर्डर से शहर में सनसनी मच गई थी। जिसके बाद शहर के लोगों ने घटना के खुलासे की जल्द से जल्द मांग की। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरु कर दी।

लूटे गए 35 हजार और समान बरामद

इस दौरान पूछताछ और सर्विलांस की मदद से 20 टीमों का गठन कर मामले की संगीन जांच की गई। जिसमें 20 टीमों की कड़ी मेहनत से मर्डर करने वाले रानू रस्तोगी, विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है। और घटना में प्रयुक्त कार, लूटे गए 35 हजार रुपये व आलाकत्ल बरामद किया है।

एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। हत्या डकैती के मकसद से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लूटे गए 35 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। साथ ही हत्या में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है। फरार हत्यारोपित की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए तीनाें हत्यारोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।


यह भी पढ़ें:  कोरोना का सितम : लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में 40 मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव, दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here