बरेली में बिटिया के हाथ पीले होने में नगर निगम का अड़ंगा

द लीडर हिंदी: यूपी के बरेली नगर निगम में भीड़ एक ऐसी समस्या लेकर पहुंची, जो बिटिया के हाथ पीले होने में दुश्वारी से जुड़ी थी. बिटिया के पिता के एक हाथ में शादी का कार्ड था और दूसरे हाथ को उठाकर वो नारे लगा रहे थे. बाद में वो नगर आयुक्त से मिले. बोले-हमारा पूरा परिवार और क़रीबी रिश्तेदार तक सब परेशान हैं. बेटी भी रो रही है. विवाह की तारीख़ नज़दीक आ रही है. शगुन भी लेकर जाना है. कमर तक पानी में मेहमान कैसे निकलेंगे, बरात घर तक पहुंचने में भारी दिक़्क़त खड़ी हो जाएगी. ऐसे ही मुहल्ले के कुछ और लोगों का कहना था कि पानी भरने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. उनकी ज़िदंगी भी मुश्किल में फंस गई है. घरों में क़ैद हैं, बाहर निकलें तो ख़तरा है.

वार्ड के पार्षद का कहना है कि उनकी कोई सुन नहीं रहा है. पार्षदने द लीडर हिंदी को बताया कि वाक़ई जलभराव की समस्या बहुत गंभीर है. वो चाहकर भी बाशिंदों को राहत नहीं दिला पा रहे हैं, इसलिए की नगर निगम के अफसर कहने के बावजूद समाधान को तैयार नहीं हैं. बहरहाल समस्या नगर आयुक्त तक पहुंच गई है. थोड़ा इंतज़ार करना होगा कि वो बिटिया के हाथ पीले होने में खड़ी हुई दुश्वारी को दूर कराती हैं या नहीं.बतादें लड़की के पिता कार्ड लेकर नगर आयुक्त के पास पहुंचे.और उन्होंने कहा कि जगतपुर में जहां रहते हैं, वहां कई फीट पानी भरा है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.