मुनव्वर की राह नहीं थी आसान, गुजरात दंगों से लेकर जेल तक का सफर…

द लीडर हिंदी: मेरा ख्वाब इन पहाड़ो से बड़े हैं…तूफान में कागज की कश्ती लिए खड़े हैं…ये कैसे रोकेंगे आसमान से आनेवाले मेरे रिज्क को,…मैं जमीं पर हूं और ये पर काटने चले हैं…ये उस शक्स के हौसले है जिसने उसे रात-रात स्टार बना दिया.कहते है ना जब इरादे मजबूत हो तो मंजिल खुद कदम चूमती है.और ये साबित कर दिया मुंबई के डोंगरी के मुनव्वर फारूखी ने..मुनव्वर फारूकी ने अपनी जबरदस्त फैन फॉलिंग के दम पर 28 जनवरी को बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीत ली है.

कई बार उदास होने के बाद भी मुनव्वर ने हौसला नहीं हारा. लड़ता झगड़ता जीत का दिवाना मुनव्वर बढ़ता चला गया.और उसे उसकी मंजिल भी मिली.बता दें स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी ने Bigg Boss 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी टीवी शो का हिस्सा बनने से पहले मुनव्वर फारूकी कंगना रनौत के शो लॉकअप के विजेता थे. बिग बॉस विनर बनने के बाद मुनव्वर जब अपने इलाके डोंगरी पहुंचे तो वहा उनका ग्रैंड वेलकम हुआ है. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

बिग बॉस’ विनर मुनव्वर के लिए हजारों की संख्या में डोंगरी में भीड़ जुटी.लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. मुंबई में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिल रहा था.एक बार फिर से मुनव्वर फारूकी ने अपने डोंगरी इलाके के लोगों का गर्व से सिर ऊंचा कर दिया है. काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रहने के बाद भी मुनव्वर फारूकी ने दर्शकों का दिल खूब जीता और ‘बिग बॉस’ का ताज अपने नाम कर लिया

मुनव्वर का डोंगरी से अनोखा नाता
बता दें कि डोंगरी में मुनव्वर का बचपन बिता है. मुनव्वर फारूकी जब पहली बार अपना घर छोड़कर मुंबई आए थे तो वो डोंगरी में ही रहते थे. उन्होंने वहां पर ही अपना बचपन बिताया है. डोंगरी इलाके में ही वो एक बर्तन की दुकान पर काम करते थे. पॉपुलर होने के बाद भी मुनव्वर अक्सर डोंगरी जाते रहते हैं और उनका वहां से काफी लगाव है. शो में भी वो कई बार डोंगरीका जिक्र कर चुके हैं कि ट्रॉफी तो डोंगरी ही जाएगी.

गुजरात के एक मुस्लिम परिवार में जन्में मुनव्वर
बता दें मुनव्वर का जन्म 28 जनवरी 1992 में जूनागढ़ गुजरात के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. मुनव्वर का पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारूकी है.मुनव्वर कई बार बता चुके हैं कि 2002 के गुजरात दंगों में जिन लोगों को घर तबाह हुआ, उनमें उनका घर भी शामिल था.बता दें मुनव्वर का बचपन बहुत ही गरीबी में गुजरा है. मुनव्वर जब 16 साल के थे तब से उन्होंने कमाना शुरू कर दिया था.

इसके अलावा यह आर्ट डायरेक्टर और ग्राफिक डिजाइनिंग में करे हुए है. मुनव्वर प्रोफेशन से एक कॉमेडियन और रैपर है.लेकिन मुनव्वर की जिंदगी इतनी आसान नहीं थी मुनव्वर अपनी स्टैंडअप कॉमेडी और अन्य चीजों को लेकर अक्सर विवादों में घिरे रहे हैं. मुनव्वर फारुकी एक कॉमेडियन हैं जिन्हें साल 2021 में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीँ साल 2020 में मुनव्वर फारुकी पर उनके एक वीडियो के यूट्यूब पर अपलोड होने के बाद हमला और मुकदमा भी हुआ था.

मुनव्वर यू महज 31 साल के कॉमेडियन हैं, लेकिन उनकी कॉमेडी ज्यादातर समय विवादों की वजह रही है. मुनव्वर ने बताते हैं कि उनका घर 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों के कारण तबाह हो गया था. जब वे 16 साल के थे तो उनकी माताजी ने आत्महत्या कर ली थी.

पिता ने की नई शुरुआत,मुनव्वर ने दिया साथ
जूनागढ़ में गरीबी से तंग आकर मुनव्वर के पिता ने एक नई शुरुआत करने की कोशिश की. और पूरी फैमिली के साथ से मुंबई आ गए .मुंबई आने के 1 साल बाद इनके के पिता बीमार पड़ गए .उसके बाद मुनव्वर को 17 साल की उम्र में ही घर की जिम्मेदारियां संभालती पड़ गई और अपनी तीन बहनों की शादियों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली.

लेकिन मुनव्वर के हौसले इतने बुलंद थे की उन्होंने ऊंचाई की तरफ रूख किया और बढ़ते चले गए.और पीछे नहीं देखा. इसके साथ ही वह अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए दिन में काम और रात को कंप्यूटर का कोर्स करने लगे और कुछ टाइम बीत जाने के बाद मुनव्वर स्टैंड अप कॉमेडी से प्रभावित होकर ओपन माइक में जाने लगे और उन्हें इस काम में परिवार का भी पूरा साथ मिला.

जब उनकी इसमें रुचि बढ़ने लगी तो उन्होंने कॉमेडी को टाइम पास नहीं प्रोफेशन बना लिया और लोग जब उनके पास सेल्फी लेने के लिए आने लगे तब उनके परिवार को लगा कि मुनव्वर स्टैंड अप कॉमेडियन में नाम कमा सकता है

मुनव्वर ने रियलिटी शो में अपनी निजी जिंदगी शेयर की
लॉकअप जो की एक रियलिटी शो है.उस में मुनव्वर ने खुलासा किया कि उनकी शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा भी है और वह शादीशुदा है. यह खुलासा किया कि वह पिछले 1 साल से अपने बेटे और बीवी से अलग रह रहे हैं और फिलहाल मामला कोर्ट में है और वह इस पर और कोई बात नहीं करना चाहते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि वह यह शो अपने बेटे के लिए कर रहे हैं और इन्होंने दिसंबर 2021 में एक नजला सीतासी एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर को डेट भी किया है

मुनव्वर फारुकी की स्कूली शिक्षा
मुनव्वर ने अपनी स्कूली शिक्षा जूनागढ़ गुजरात में ही पूरी की थी. और कॉलेज की पढ़ाई भी उन्होंने जूनागढ़ गुजरात से ही पूरी की है. इसके अलावा यह आर्ट डायरेक्टर और ग्राफिक डिजाइनिंग में पारंगत है.मुनव्वर प्रोफेशन से एक कॉमेडियन रैपर और लेखक भी है.

राजनीति और धर्म से जुड़ी मुनव्वर की कॉमेडी
मुंबई के एक बहुत बड़े स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी है जिनकी ज्यादातर कॉमेडी राजनीति और धर्म वगैरा से जुड़ी होती है. मुनव्वर को ज्यादातर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए देखा गया है. बता दें मुनव्वर ने 2019 में अपना पहला 1 घंटे का शो ”दोध दह्यो” मलाड में प्रदर्शित किया था.

मुनव्वर ने यूट्यूब पर 2020 से कॉमेडी वीडियो अपलोड करना शुरू किया जिससे उन्होंने जल्द ही बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल कर ली. भारत में राजनीति टाइटल नाम से मुनव्वर ने 24 जनवरी 2020 को वीडियो अपलोड की थी और उसे वीडियो ने मुनव्वर को बहुत सफलता भी दिलाई.मुनव्वर ने 20 फरवरी 2020 को अपना पहला शो मुंबई में ओपन किया.

मुनव्वर फारुकी का मजाक ले गया जेल
इनदिनों उभरता सितारा कहे जाने वाले मुनव्वर काफी सुर्खियों में रह चूके है. मुनव्वर 1 जनवरी 2021 को इंदौर के एक मुनरो कैफे में स्टैंड अप कॉमेडी शो परफॉर्म कर रहे थे और उनके मजाक में उन्हें जेल तक पहुंचा दिया था यह शिकायत बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे ने की थी.

इन्हीं विवादों के बाद मुनव्वर को देशभर में जाना जाने लगा. बता दें मुनव्वर ने हिंदू गॉड्स और अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिस पर हिंद रक्षक के संगठन के कार्यताओं ने एतराज जताया था.मुनव्वर पहले ही अपने कुछ वीडियो के चलते हिंदू संगठनों के निशाने पर थे.

मुनव्वर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग
मुनव्वर फारूखी के किस्मत के सितारें इन दिनों सातवें आसमान पर है. लेकिन एक दिन वो था जब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग थी. बतादें ये तब हुआ जब मुनव्वर इंदौर में एक शौ कर रहे थे.उस दौरान मुनव्वर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाने लगी उनके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों से मामला दर्ज किया गया था.

इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी इसके बाद मुनव्वर फारुकी ने सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की जिसमें उन्होंने खुद को जमानत पर रिहा करवाने की गुहार लगाई और अपने खिलाफ अलग-अलग राज्यों के मुकदमे को एक जगह ट्रांसफर करने की गुहार लगाई. इसी याचिका पर लगभग फरवरी में एक महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी.

जेल से जमानत तक
जेल से जमानत मिलने के बाद मुनव्वर ने अपना काम फिर से शुरू करना चाहा लेकिन इतना आसान नहीं था. मुनव्वर का बेंगलुरु में शो था डोंगरी टू नो वेयर लेकिन इस शो को शुरू होने से पहले ही पुलिस ने सो कैंसिल कर दिए . मुनव्वर के लिए पहला शो नहीं था जो कि कैंसिल हुआ था इससे पहले भी 12 शो कैंसिल हो चुके थे

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…