बारिश और तूफ़ान को लेकर मुंबई पुलिस की एडवाइज़री जारी, लोगों से की ये अपील

द लीडर हिंदी : देश के कई राज्य बाढ़ के हालातों से गुजर रहे है. महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश के कारण राज्य के 18 जगहों पर NDRF वहीं, मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा और सांगली में SDRF की तैनाती की गई है.पुणे में 24 घंटे में 114 मिमी बारिश हुई. यह 66 साल में तीसरा हाईएस्ट रहा.वही बारिश और तूफ़ान को लेकर मुंबई पुलिस ने एडवाइज़री जारी की है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को मौसम विभाग के रेड अलर्ट का हवाला देते हुए एडवाइज़री जारी की है.एडवाइज़री में लोगों से बिना ज़रूरत के घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है. हालांकि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को स्कूल और कॉलेजों के खुले रखने की घोषणा की है.मौसम विभाग ने 26 जुलाई यानी आज को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिन भर बारिश और आंधी की आशंका जताई है.

शहर में बारिश के कारण जलभराव, जाम और यातायात की समस्या बनी हुई है.मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा है कि मौसम विभाग ने 26 जुलाई सुबह 8:30 तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. सभी मुंबईकरों से अनुरोध है कि जब तक ज़रूरी न हो घरों में रहे और सुरक्षित रहें.एडवाइज़री में लोगों से आपात की स्थिति में 100 नंबर डायल करने का अनुरोध किया गया है.जहां एक तरफ मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को पूरे दिन बारिश की चेतावनी जारी की है.वहीं दूसरी तरफ़ गुरुवार देर शाम बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में बारिश और मौसम सामान्य है और शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

वही गुजरात तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं.यहां 10 से ज्यादा जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. सूरत में 24 घंटे में 5 इंच बारिश से मीठी और काकरा खाड़ी नदियां ओवरफ्लो हो रही हैं… यहां बाढ़ से करीब 1 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
https://theleaderhindi.com/i-am-innocent-there-is-a-political-conspiracy-against-me/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।