त्रिपुरा में पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ नारेबाजी के विरोध में रजा एकेडमी का मुंबई बंद

द लीडर : त्रिपुरा सांप्रदायिक हिंसा में पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर रजा एकेडमी ने 12 नवंबर को मुंबई बंद का ऐलान किया है. गुरुवार को एकेडमी ने मुंबई के विभिन्न हिस्सों में जनंसपर्क अभियान चलाया. और मुस्लिम समाज से दुकानें बंद कर, विरोध में शामिल होने की अपील की. (Mumbai Band Raza Academy)

रजा एकेडमी का ताल्लुक बरेली की मशहूर दरगाह आला हजरत से है. जो हेट स्पीच के विरुद्ध कानून बनाए जाने की मुहिम चला रही है. एकेडमी की मांग है कि, धार्मिक शख्सियतों के खिलाफ जो गलतबयानी की जा रही है-उसे रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाए.

अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में त्रिपुरा में मुस्लिम विरोधी हिंसा भड़क गई थी. जिसमें अल्पसंख्यक मुसलमानों को निशाना बनाया गया. उनकी इबादतगाहों के साथ मकान, दुकानों को जलाने की घटनाएं सामने आईं. (Mumbai Band Raza Academy)


इसे भी पढ़ें-अल्ताफ संग कानून पर भरोसे का भरम भी कब्र में दफनाकर चांद मियां बोले-”हमें पुलिस से कोई शिकायत नहीं”


 

ये हिंसा, बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पर अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ भड़की हिंसा के विरोध में फैली थी. त्रिपुरा के हिंदुत्ववादी संगठनों ने बांग्लादेश हिंसा के विरोध में राज्य में रैलियां निकालीं. जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ी.

इन्हीं रैलियों में पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ भद्​दी नारेबाजी की गई. इसके कई वीडियो सामने आए हैं. एकेडमी ने हिंसा और पैगंबर-ए-इस्लाम की तौहीन के विरोध में ही मुंबई बंद का फैसला किया है. (Mumbai Band Raza Academy)

रजा एकेडमी के महासचिव मुहम्मद सईद नूरी ने कहा, मुंबई के कई इलाकों का दौरा किया. समाज ने बंद की हिमायत की है. कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करने का संकल्प दोहराया है.

सईद नूरी ने कहा कि, पैगंबर-ए-इस्लाम हमारा गौरव हैं. उनकी शान में किसी तरह की गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं है. त्रिपुरा में जो शर्मनाक घटना हुई है, उस पर कार्रवाई की मांग करते हैं. (Mumbai Band Raza Academy)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.