मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामला: हॉस्पिटल संचालिका डॉक्टर अलका राय गिरफ्तार, मुख्तार गैंग के सदस्यों की होगी गिरफ्तारी

द लीडर। मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में मऊ की अस्पताल संचालिका डॉ. अलका राय को बाराबंकी पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. उनके भाई और हॉस्पिटल के प्रबंधक एसएन राय को मऊ पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. उन्हें भी बाराबंकी पुलिस अपने साथ लेकर गई है.

बाराबंकी पुलिस के साथ मऊ पुलिस भी मंगलवार सुबह 4:45 बजे बलिया मोड़ के पास उनके हॉस्पिटल स्थित आवास पर पहुंची थी.


यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा के स्पीकर बने सतीश महाना, सीएम ने कहा-‘जनता’ कभी ‘नकारात्मकता’ को स्वीकार नहीं करती है…


 

बता दें, एंबुलेंस प्रकरण मामले में बाराबंकी में पहले से दर्ज मुकदमे में मुख्तार अंसारी सहित 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

डॉक्टर और उनके भाई को किया गिरफ्तार

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी द्वारा पेशी पर जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले निजी एम्बुलेंस का पंजीकरण मऊ की डॉक्टर अलका राय के अस्पताल के नाम पर था. इसका रजिस्ट्रेशन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बाराबंकी एआरटीओ कार्यालय में कराया गया था.

मामला प्रकाश में आने के बाद बाराबंकी कोतवाली में मुख्तार अंसारी, डॉक्टर अलका राय और अस्पताल के डायरेक्टर सहित कई लोगों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में डॉक्टर और उनके भाई शेषनाथ राय को बाराबंकी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

8 महीने की सजा काटकर बाहर आए थे

8 महीने जेल काटकर डॉ. अलका राय और उनके भाई एसएन राय जमानत पर बाहर आए. इसके बाद बाराबंकी पुलिस ने गैंगेस्टर का मुकदमा इस प्रकरण से जुड़े सभी आरोपियों पर लगाया है.

जिसके बाद सोमवार सुबह बाराबंकी और मऊ पुलिस द्वारा डॉक्टर अलका रॉय के आवास पर छापेमारी कर उनको और उनके भाई को गिरफ्तार कर अपने साथ बाराबंकी लेकर गई.

एसपी ने गठित की टीमें

तीन टीमें गठित की गई हैं। यह टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित जिलों में जाकर उनके ठिकानों पर दबिश देंगीं। वहीं गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार सहित सभी सदस्यों की संपत्ति का पता व मूल्यांकन कर जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें : मानवता की मिसाल पेश : पकंज रिजवानी ने मलिन बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ मैकडॉनल्ड्स में मनाई बर्थडे पार्टी


 

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…