मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी समाजवादी पार्टी में शामिल, यहां से लड़ेंगे चुनाव

0
567
Sibgatullah Ansari Join Samajwadi
पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ.

द लीडर : पूर्वांचल के मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. शनिवार को गाजीपुर से लखनऊ पहुंचकर अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा का दामन थामा. उनके बेटे मन्नू अंसारी भी सपा में शामिल हुए हैं. मुहम्मदाबाद विधानसभा से दो बार विधायक रहे सिबगुल्लाह अंसारी के सपा में शामिल होने से पूर्वांचल में पार्टी की ताकत बढ़ गई है. (Sibgatullah Ansari Join Samajwadi)

पूर्वांचल में अंसारी परिवार राजनीतिक रूप से काफी ताकतवर रहा है. मुख्तार अंसारी, जोकि अभी जेल में हैं. पिछले दिनों उन्हें पंजाब से यूपी की जेल में शिफ्ट किया गया था. उनकी जेल बदलने का मुद्​दा सुप्रीमकोर्ट तक पहुंचा था. शीर्ष अदालत के आादेश पर भी वह यूपी भेजे गए थे.

सिबगतुल्लाह अंसारी गाजीपुर की मुहम्मदाबाद सीट से बहुजन समाज पार्टी से दो बार विधानसभा भी जा चुके हैं. और इस बार फिर चुनाव की तैयारी में हैं. उनकी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ने की संभावना ज्यादा है.


इसे भी पढ़ें – तो अब नए भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत और हिंसा का चैप्टर अनिवार्य हो गया!


 

अंसारी बंधु बहुजन समाज पार्टी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे हैं. मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी सांसद हैं. सिबगतुल्लाह अंसारी के सपा में शामिल होने के बाद परिवार के भी सपा के साथ आने की संभावना है.

योगी सरकार के निशाने पर रहे मुख्तार

मुख्तार अंसारी की शख्सियत के साथ बाहुबली, माफिया और दबंग जैसे शब्द जुड़े हैं. इसी को लेकर वह लंबे समय से जेल में भी हैं. इधर राज्य की सत्तारूढ़ सरकार माफिया के खिलाफ अभियान चलाए है. उनकी संपत्ति ढहाने और जब्त करने तक की कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में लखनऊ में मुख्तार अंसारी का एक मकान ढहाया जा चुका है.

इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी के खिलाफ यूपी में दर्ज मामलों को लेकर उन्हें यूपी की जेल में लाने के लिए सरकार ने पूरी ताकत लगा दी. और हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीमकोर्ट तक का रुख किया. आखिरकार सरकार उन्हें यूपी लाने में कामयाबी रही. (Sibgatullah Ansari Join Samajwadi)

पूर्वांचल पर अंसारी बंधुओं का असर

पूर्वांचल की राजनीति पर अंसारी बंधुओं का अच्छा असर माना जाता रहा है. यहां तक कि वह यहां से लगातार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचते रहे हैं. सिबगतुल्लाह अंसारी के सपा का दामन थामने के बाद निश्चित से पार्टी को मऊ, गाजीपुर समेत आस-पास के क्षेत्रों में ताकत मिलेगी.

सिबगतुल्लाह के समाजवादी पार्टी में शामिल होते ही भाजपा ने पार्टी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव के साथ सिबगतुल्लाह की फोटो शेयर करते हुए भाजपा ने कहा कि-यही है सपा का असली चेहरा. किसी तरह सत्ता हाथ में आए जाए, भले ही माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार से हाथ मिलाना पड़े. लेकिन उन्हें ये भूलना नहीं चाहिए कि यूपी का मुख्यमंत्री कौन है.

दरअसल, मुख्तार अंसारी पर सख्ती के बहाने भाजपा सरकार राज्य में कानून व्यवस्था के मुद़्दे पर कोई समझौता न किए जाने की छवि पेश कर रही है. दूसरी ओर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार की घेराबंदी करते रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here