मोजाम्बिक दर्दनाक हादसा, सवारियों से खचाखच भरी नाव समुद्र में डूबी, 91 लोगों की मौत

द लीडर हिंदी : दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के उत्तरी तट पर एक नाव पलट गई. यहां के उत्तरी तट के पास एक नाव डूब गई जिसके चलते 91 लोगों की मौत हो गई.एक रिपोर्ट्स के मुताबीक यह नाव 130 लोगों को लेकर नामपुला प्रोविंस के एक आइलैंड की तरफ जा रही थी. लेकिन, बीच में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि यह नाव पहले फिशिंग वेसल था.

इस हादसे में 91 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि यह एक मछली पकड़ने वाली नाव थी जिसे परिवर्तित करके लोगों को ढोया जा रहा था. हादसा उस समय हुआ जब नाव नामपुला प्रांत के पास एक द्वीप तक पहुंचने की कोशिश में लहरों की चपेट में आकर अनियंत्रित हो गई.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबीक मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं.

निजी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि, नाव सवारियों को ढोने के लिए नहीं बनी थी और इस पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, जिसके चलते यह डूबने लगी. हादसे में 91 लोग मारे गए हैं, जिनमें कई बच्चे भी हैं. बचाव टीम ने अभी तक पांच लोगों को जीवित बचाने में सफलता हासिल की है और अन्य की तलाश की जा रही है. हालांकि, समुद्र में लहरों के चलते बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है.

मोजाम्बिक महामारी से जूझ रहा
आपको बता दें मोजाम्बिक महामारी से जूझ रहा. समाचार एजेंसी एएफपी ने नामपुला के स्टेट सेक्रेटरी जेमी नेटो ने बताया कि ज्यादातर यात्री वो थे, जो कालरा के बारे में फैली दहशत के चलते मुख्य भूमि से भागने की कोशिश कर रहे थे. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के सबसे गरीब देशों में शामिल मोजाम्बिक में अक्टूबर से अब तक खराब पानी के चलते बीमारी से लगभग 15,000 मामले और 32 मौतें दर्ज की गई हैं. नामपुला प्रांत इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित है. एक तिहाई मामले अकेले यहीं से सामने आये हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के सबसे गरीबों में से एक दक्षिणी अफ्रीकी देश में अक्टूबर से अब तक जलजनित बीमारी के लगभग 15,000 मामले और 32 मौतें दर्ज की गई हैं. नामपुला सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, जहां सभी मामलों का लगभग एक तिहाई हिस्सा है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/one-youth-died-one-injured-when-bike-went-out-of-control-and-entered-canal-in-bareilly-wife-accused-friend-of-murder/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…