कोरोना काल में महंगाई ने तोड़ी कमर, मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से देश में सभी चीजें महंगी हो रही हैं. अब मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. ये नया रेट कल से लागू होगा.

यह भी पढ़ें: UP Block Pramukh Chunav Live : 476 सीटों पर मतदान जारी, हमीरपुर में भिड़े सपा-भाजपा समर्थक, लाठीचार्ज

इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2019 में आखिरी बार दूध की कीमतें बढ़ाई थीं. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध बेचती है. इससे पहले अमूल कंपनी ने 1 जुलाई से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

मदर डेयरी का दूध 2 रुपये लीटर हुआ महंगा 

अब मदर डेयरी के एक लीटर टोकन मिल्क की कीमत 42 रुपये से बढ़कर 44 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. वहीं फुल क्रीम मिल्क 55 रुपये से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर हो गया है. 47 रुपये लीटर मिलने वाला काउ मिल्क 49 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

मदर डेयरी ने अपने बयान में कहा कि, 11 जुलाई 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है.

यह भी पढ़ें:  ‘BJP सरकार में भी जंगलराज’ दलितों के घरों पर दबंगों के हमले पर बरसी मायावती

नई कीमतें सभी दूध वेरिएंट के लिए लागू होंगी. कंपनी कुल इनपुट लागत पर मुद्रास्फीति के दबाव का सामना कर रही है, जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गई है. साथ ही चल रही महामारी के कारण दूध उत्पादन में संकट है.

मदर डेयरी ने कहा कि, यह ध्यान देने योग्य है कि, पिछले तीन-चार हफ्तों में अकेले दूध की कृषि कीमतों में लगभग 4 फीसदी की वृद्धि हुई है.

दूध की कीमतों में 4 फीसदी का संशोधन किया जा रहा

पिछले एक साल में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमतों का भुगतान करने के बावजूद, उपभोक्ता कीमतों को बरकरार रखा गया था. इस संशोधन के बाद, दूध की कीमतों में 4 फीसदी का संशोधन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  यूपी जनसंख्या विधेयक 2021 का ड्राफ्ट तैयार, दो या एक बच्चे वालों को मिलेगा ये लाभ

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…