दिल्ली-NCR के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप

द लीडर हिंदी: दिल्ली-नोएडा के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बुधवार सुबह-सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साथ करीब 100 से ज्यादा स्कूलों धमकी वाले ईमेल मिले.जिसके बाद राजधानी में खलबली मच गई. बता दें दिल्ली के डीपीएस, मदर मैरी स्कूल और संस्कृति स्कूल जैसे नामी स्कूलों को धमकी दी गई. जांच एजेंसियों को संदेह है कि ईमेल रूस स्थित सर्वर से आया है.वही सूत्रों का कहना है कि सभी स्कूलों को ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया था..

दिल्ली पुलिस की साइबर टीम भी जांच में शामिल हो गई है.वही सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया ईमेल पता रूसी डोमेन का था. हालांकि, पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि ईमेल वास्तव में रूस से आया था या नहीं.

मिली जानकारी के मुताबीक जैसे ही धमकियों की खबर फैली दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक बयान जारी कर कहा कि आज दिल्ली के कुछ स्कूलों में बम होने की झूठी कॉल-मेल आए, दिल्ली पुलिस को कहीं भी कुछ भी प्रतिकूल-संदिग्ध नहीं मिला. हमारे सभी छात्र और शिक्षक सुरक्षित हैं. सभी से अनुरोध है कि घबराएं नहीं. अभिभावकों को राहत देने के लिए अगर माता-पिता स्कूल पहुंच गए थे तो छात्रों को स्कूल से जाने की अनुमति दी गई.

https://theleaderhindi.com/convoy-of-black-vehicles-dhananjay-singh-leaves-for-jaunpur/

सूत्रों के मुताबीक दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को मिले ईमेल के मामले की जांच पूर कर ली है. जांच के दौरान पता चला है कि ई-मेल भेजने का यह पूरा मामला फर्जी है. साथ ही पुलिस को स्कूलों की जांच में भी कुछ नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस ने इसे एक हॉक्स कॉल करार दिया है. पुलिस अब उस आरोपी तक पहुंचने की तैयारी में है जिसने ये मेल भेजा था. इसके लिए आईटी एक्सपर्ट्स से भी मदद ली जा रही है.

आपको बता दें कि स्कूलों को भेजे गए मेल कहा गया था कि इन स्कूलों में बम प्लांट किया गया है. स्कूलों को मिले ई-मेल की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी थी. आनन-फानन में स्कूलों को खाली भी कराया गया.

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की तरह ही नोएडा पुलिस ने भी अपनी जांच पूरी कर ली है. जांच पूरी करने के बाद नोएडा के सीपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में कहा गया है कि सारे स्कूल सुरक्षित हैं SPAM/HOAX मेल पर ध्यान न दें. @noidapolice की तरफ से @CP_Noida की सभी स्कूल प्रबन्धक/ अभिभावक से अपील है. किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।